ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बायजूज की ग्रेट लर्निंग को 390 करोड़ रुपये की आय, घाटा कम होकर 220 करोड़ रुपये

FY22 में कंपनी को 317 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो FY23 में 221.7 करोड़ रुपये पर आ गया.
NDTV Profit हिंदीऋषभ भटनागर
NDTV Profit हिंदी05:45 PM IST, 15 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बायजूज (Byju's) द्वारा खरीदी कंपनी ग्रेट लर्निंग (Great Learning) की सालाना आय तो बढ़ी. इसके साथ ही कंपनी के नुकसान में भी कमी आई. एक आइटम को छोड़ दें, तो कंपनी के लिए ये साल अच्छा ही साबित हुआ.

इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म TheKredible के आंकड़ों के मुताबिक बायजूज की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न के तहत, ग्रेट लर्निंग की ऑपरेशंस के जरिए आय FY22 में 312.7 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 391.3 करोड़ रुपये रही.

वहीं, FY22 में कंपनी को 317 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जो FY23 में 221.7 करोड़ रुपये पर आ गया. 120.6 करोड़ रुपये के एक्सेप्शनल आइटम्स को हटाने से घाटे में इतनी गिरावट देखने को मिली.

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने कहा, 'FY22-23 एक शानदार साल रहा, जिसमें कंपनी ने 25% की बिजनेस ग्रोथ दर्ज की. कंपनी के ऑनलाइन बिजनेस में ग्रोथ शानदार रही, इसके साथ ही कई नए प्रोग्राम भी लॉन्च किए गए. हमने FY23 में अपना घाटा भी कम किया है और हम आगे ग्रोथ बढ़ाते हुए और ऑपरेशनल क्षमताओं को बेहतर करते हुए अपने घाटे को कम करने पर फोकस कर रहे हैं.'

2021 में बायजूज ने खरीदी कंपनी

जुलाई 2021 में बायजूज की थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड ने ग्रेट लर्निंग में 100% हिस्सेदारी खरीदी थी. हालांकि, कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी आईं, जिनमें कंपनी अधिग्रहण के बाद कर्ज नहीं चुका पाने की स्थिति में ग्रेट लर्निंग और एपिक! को बेचने पर विचार कर रही है.

थिंक एंड लर्न का स्टैंडअलोन रेवेन्यू FY22 में 1,552 करोड़ रुपये से बढ़कर FY23 में 3,569 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही कंपनी का EBITDA घाटा 2,406 करोड़ रुपये से घटकर 2,253 करोड़ रुपये हो गया.

हालांकि, कंपनी ने अपने कंसोलिडेटेड आंकड़ों के बारे में फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है और इसे कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय को FY23 के आंकड़े साझा करने हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT