सार्वजनिक क्षेत्र को कंपनी कोल इंडिया ने शानदार तिमाही नतीजे जारी किए हैं. सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 17.8% बढ़ाकर 9,093 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आय 2.79% बढ़ी है और ये 35,169 करोड़ से बढ़कर 36,154 करोड़ रुपये हो गई है.
कोल इंडिया ने हर मामले में बाजार की उम्मीदों से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मार्जिन 29.53% से बढ़कर 31.45% हो गया है. जबकि ब्लूमबर्ग ने इसमें गिरावट का अनुमान लगाया था. कंपनी ने इस साल दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. कोल इंडिया शेयरहोल्डर्स को 5.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देगी.
मुनाफा 17.8% बढ़ा, 7,719 करोड़ से बढ़कर 9,093 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 7,740.13 करोड़ रुपये )
आय 2.79% बढ़ी, 35,169 करोड़ से बढ़कर 36,154 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 35,651.69 करोड़ रुपये )
EBITDA 9.47% बढ़ा, 10,389 करोड़ से बढ़कर 11, 373 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 9,873.9 करोड़ रुपये )
मार्जिन 29.53% से बढ़कर 31.45% (ब्लूमबर्ग का अनुमान:27.7% )
बोर्ड ने 5.25 रुपये/ शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया.
कोल इंडिया का शेयर सोमवार की गिरावट में 4.97% टूटकर 433.05 पर बंद हुआ है