देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever Ltd.) ने चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का मुनाफा एनालिस्ट्स के अनुमान के मुताबिक बढ़ा है, जबकि कच्चे माल की महंगाई की वजह से मार्जिन में कमी आई है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक- मार्च को खत्म तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 4% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा है, जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट्स ने 2,482 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था.
कंपनी ने चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान 2% का अंडरलाइंग वॉल्यूम ग्रोथ भी दर्ज किया है.
नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल 2,406 करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 2,482 करोड़ रुपये)
आय 2.4% बढ़कर 15,214 करोड़ रुपये रही, पिछले साल 14,857 करोड़ रुपये थी (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 15,200 करोड़ रुपये)
Ebitda 1% बढ़कर 3,466 करोड़ रुपये रहा, पिछले साल 3,435 करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 3,409 करोड़ रुपये)
Ebitda मार्जिन 23.1% से घटकर 22.8% रहा (ब्लूमबर्ग का अनुमान: 22.4%)
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 24 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
होमकेयर: 5,715 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,818 करोड़ रुपये
ब्यूटी: 2,987 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,113 करोड़ रुपये
पर्सनल केयर: 2,063 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,124 करोड़ रुपये
फूड्स: 3,911 करोड़ रुपये से घटकर 3,896 करोड़ रुपये
अन्य: 181 करोड़ रुपये से बढ़कर 263 करोड़ रुपये