देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL टेक के दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किये हैं. कंपनी का मुनाफा अनुमान के मुताबिक कुछ घटा है. जबकि रेवेन्यू 2.9% बढ़ा है.
HCL टेक का मुनाफा 0.5% घटा है. हालांकि तिमाही आधार पर रेवेन्यू 3% बढ़ा है और ये 28,057 करोड़ से बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये हो गया है.
मार्केट कैप के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने 28,637.2 करोड़ रुपये के ब्लूमबर्ग के पूर्वानुमान के मुताबिक रेवेन्यू बढ़ोतरी दर्ज की है.
कंपनी का EBIT 12% बढ़ा है. ये 4,795 करोड़ से बढ़कर 5,362 करोड़ रुपये हो गया है. EBIT मार्जिन 17.1% से बढ़कर 18.6% हो गया है.
नतीजों के साथ कंपनी ने FY24 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी बढ़ाया है. कंपनी को अनुमान है कि FY25 में ग्रोथ 3.5 से 5% की रेंज में रहेगी.
HCL टेक Q2 (QoQ)
मुनाफा 0.5% घटा, 4,259 करोड़ से घटकर 4,237 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 28,637.2 करोड़ रुपये था)
रेवेन्यू 3% बढ़ा, 28057 करोड़ से बढ़कर 28,862 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 5,111.7 करोड़ रुपये था)
EBIT 12% बढ़ा, 4,795 करोड़ से बढ़कर 5,362 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग का अनुमान 4,061.6 करोड़ रुपये था)
EBIT मार्जिन 17.1% से बढ़कर 18.6% (ब्लूमबर्ग का अनुमान 17.8% था )