ADVERTISEMENT

HCL Technologies Q4 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, मुनाफा करीब 3% घटा

मार्च तिमाही में HCL टेक का मुनाफा 2.76% घटकर 3,983 करोड़ रुपये. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 3,883 करोड़ रुपये का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी06:23 PM IST, 20 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

HCL टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) ने मार्च तिमाही में अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा 2.76% घटकर 3,983 करोड़ रुपये रहा है और आय भी 0.35% घटकर 26,606 करोड़ रुपये रही है. पिछली तिमाही (Q3FY23) में कंपनी का मुनाफा 4,096 करोड़ रुपये और आय 26,700 करोड़ रुपये थी. ब्लूमबर्ग के 30 एनालिस्ट के पोल में 3,883 करोड़ रुपये के मुनाफे और 26,856 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

कॉन्स्टेंट करेंसी में कंपनी की आय, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 1.2% घटकर $299.3 करोड़ रही है.

HCL टेक Q4 नतीजे (QoQ)

  • कंसो मुनाफा 2.76% घटकर 3,983 करोड़ रुपये (3,883 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • कंसो आय 0.35% घटकर 26,606 करोड़ रुपये (26,856 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 7.5% घटकर 4,836 करोड़ रुपये (4,966 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 19.58% से घटकर 18.18% (18.49% का अनुमान था)

FY23 में नई बुकिंग ग्रोथ 6.6% रही और इस वक्त हमारी पाइपलाइन, अब तक के उच्चतम स्तर पर है. इससे हमारा अलग बिजनेस मिक्स और सर्विसेज के लिए क्लाइंट्स की तरफ से मजबूत डिमांड दिखाई देती है.
सी विजय कुमार, MD और CEO

किस सेगमेंट में कितनी ग्रोथ?

अलग-अलग सेगमेंट में देखें तो IT और बिजनेस सर्विसेज में 2.57% की ग्रोथ रही और इस सेगमेंट से आय 19,632 करोड़ रही. इंजीनियरिंग और R&D सर्विसेज सेगमेंट की आय 3.4% गिरकर 4,274 करोड़ रही. HCL सॉफ्टवेयर की आय भी 13.69% घटकर 2,817 करोड़ रुपये रही.

नतीजों के साथ HCL टेक के बोर्ड ने 18 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2023 तय की गई है और 9 मई 2023 को डिविडेंड का भुगतान शेयरधारकों को किया जाएगा.

गुरुवार को नतीजों से पहले HCL टेक का शेयर BSE पर 0.04% की हल्की गिरावट के साथ 1037.55 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT