दिग्गज प्राइवेट बैंक, HDFC बैंक ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. बैंक का मुनाफा 16,510 करोड़ से घटकर 16174.75 करोड़ रुपये पर आ गया है. मुनाफे में करीब 2% की गिरावट देखने को मिली है. वहीं बैंक की ब्याज आय (NII) 29,080 करोड़ से बढ़कर 29,837 करोड़ रुपये रही है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में बैंक को इस तिमाही में 15,652 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
मुनाफा 16,510 करोड़ से घटकर 16174.75 करोड़ रुपये
ब्याज आय (NII) 29,080 करोड़ से बढ़कर 29,837 करोड़ रुपये
ग्रॉस NPA 1.24% से बढ़कर 1.33%
नेट NPA 0.33% से बढ़कर 0.39%
मार्च-जून तिमाही में HDFC बैंक की एसेट क्वालिटी में भी कमजोरी देखने को मिली. बैंक का ग्रॉस NPA 9 बेसिस प्वाइंट बढ़ा और 1.24% से बढ़कर 1.33% हो गया. नेट NPA 0.33% से बढ़कर 0.39% हो गया यानी इसमें भी 6 बेसिस प्वाइंट की बढ़त देखने को मिली.
नतीजों के पहले शुक्रवार को HDFC बैंक का शेयर BSE पर 0.46% की मामूली गिरावट के साथ 1607.10 पर बंद हुआ.