ADVERTISEMENT

HUL Q2 Results: वॉल्यूम ग्रोथ घटने से मुनाफा सपाट, आय 3% बढ़ी

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में HUL को 2,603.92 करोड़ रुपये के मुनाफे और 15,597.48 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी04:16 PM IST, 19 Oct 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज FMCG कंपनी HUL ने सितंबर तिमाही में लगभग अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. वॉल्यूम ग्रोथ में धीमी रफ्तार की वजह से कंपनी का मुनाफा सपाट रहा है. दूसरी तिमाही में HUL का मुनाफा 2,670 करोड़ से घटकर 2,657 करोड़ रुपये रहा है.

इस तिमाही में कंपनी की आय में 3% की ग्रोथ देखने को मिली है और ये 15,144 करोड़ से बढ़कर 15,623 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,603.92 करोड़ रुपये के मुनाफे और 15,597.48 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

HUL Q2 FY24 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 2,670 करोड़ से घटकर 2,657 करोड़ रुपये (2,603.92 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 15,144 करोड़ से बढ़कर 15,623 करोड़ रुपये (15,597.48 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 3,249 करोड़ से बढ़कर 3,797 करोड़ रुपये (3,619.88 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 23% से बढ़कर 24.3% (23.2% का अनुमान था)

किस सेगमेंट से कितनी आय?

  • होमकेयर सेगमेंट से आय 3.22% बढ़कर 5,308 करोड़ रुपये

  • ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट से आय 5% बढ़कर 5,873 करोड़ रुपये

  • फूड और रिफ्रेशमेंट सेगमेंट से आय 2.55% बढ़कर 3,851 करोड़ रुपये

  • अन्य सेगमेंट से आय 10.3% बढ़कर 652 करोड़ रुपये

नतीजों के पहले HUL का शेयर, BSE पर 0.04% की मामूली तेजी के साथ 2,549 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT