ADVERTISEMENT

Infosys Q3 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे; इंफोसिस का मुनाफा 4.7% बढ़ा

कंपनी की आय इस तिमाही में 2% (QoQ) बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जबकि अनुमान 41,330 करोड़ रुपये का था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:08 PM IST, 16 Jan 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं और कंपनी ने हर मीट्रिक्स में भी इजाफा दर्ज किया है.

कंपनी का मुनाफा Q3 में तिमाही आधार पर 4.7% बढ़कर 6,822 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि अनुमान 6,516 करोड़ रुपये का था.

इसी तरह कंपनी की आय इस तिमाही में 2% (QoQ) बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. जबकि अनुमान 41,330 करोड़ रुपये का था. इंफोसिस ने FY25 में अपनी आय में 4.5% से 5% तक के इजाफे का अनुमान लगाया है.

इंफोसिस Q3 नतीजे (कंसो QoQ)

  • आय 2% बढ़ी, 40,986 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये पहुंची (अनुमान 41,330 करोड़ रुपये का था)

  • मुनाफा 4.7% बढ़ा, 6,516 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,822 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 6,779 करोड़ रुपये का था)

  • EBIT 3% बढ़ा, 8,649 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,912 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 8,758 करोड़ रुपये का था)

  • मार्जिन 21.1% से बढ़कर 21.3% पहुंचा (अनुमान 21.2% का था)

कंपनी के CEO सलिल पारेख ने नतीजों के बाद बताया कि कंपनी ने दुनिया के हर इलाके में और सभी क्षेत्रों में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है. US में फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनियां लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. हालांकि यूरोप में ऑटोमोटिव सेक्टर में ग्रोथ धीमी रही है. GenAI पर उन्होंने बताया कि कंपनी क्लाइंट्स के लिए 100 नए एजेंट्स को डेवलप कर रही है.

गुरुवार को नतीजे आने से पहले इंफोसिस के शेयर 1.52% की गिरावट के साथ 1,920 रुपये/शेयर पर बंद हुए. जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.42% की तेजी रही.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT