Inox Wind Q4 Results: सुजलॉन के बाद आइनॉक्स विंड लिमिटेड ने भी चौथी तिमाही में शानदार नतीजों का ऐलान किया है. शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आइनॉक्स विंड का मुनाफा FY 2025 की चौथी तिमाही में चार गुना बढ़ गया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 187 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 46.5 करोड़ रुपये था.
कंपनी की आय में 136% का इजाफा हुआ है. ये 528 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये हो गई है. EBITA बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि कंपनी का मार्जिन हल्का घटा है और ये 18.7% से घटकर 18.2% हो गया है.
आय 136% बढ़ी; 528 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,248 करोड़ रुपये
EBITA 130% बढ़कर 227 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल ये 98.6 करोड़ रुपये था
मार्जिन 18.7% से घटकर 18.2% हो गया
मुनाफा 302% बढ़ा; 46.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 187 करोड़ रुपये हो गया
कंपनी के पास ऑर्डर्स की कोई कमी नहीं है. कंपनी ने 3.2 गीगावाट का एक बड़ा ऑर्डर बुक किया था. इसके अलावा 1,500 मेगावाट की विंड प्रोजेक्ट का ऑर्डर पूरा किया. आइनॉक्स विंड के पास ऑर्डर की लाइन लगी हुई है. कंपनी को टर्नकी और इक्विपमेंट्स सप्लाई के मिक्स ऑर्डर मिल रहे हैं. फर्म के अनुसार, FY 2026 के लिए कंपनी का एग्जीक्यूशन टारगेट 1,200 मेगावाट से ज्यादा है
NSE पर आइनॉक्स विंड के शेयर 1.93% बढ़कर 195 रुपये पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 0.33% की गिरावट आई. पिछले 12 महीनों में शेयर में 34.11% और YoY आधार पर 7.72% की बढ़ोतरी हुई है.