एयरलाइन कंपनी इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड ने जून तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए. कंपनी को इस तिमाही 3,090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल कंपनी को जून तिमाही में 1,064.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
कंपनी की आय में भी 30% की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी की आय 12,855 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,683 करोड़ रुपये हो गई है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 1,719 करोड़ रुपये के मुनाफे और 15,622 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
अब तक के तिमाही नतीजों को देखें तो कंपनी को इस बार सबसे ज्यादा आय और मुनाफा हुआ है. मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और बाजार में बेहतर पोजीशन के चलते कंपनी को इतना मुनाफा हुआ है. इस तिमाही में कंपनी का फॉरेक्स गेन 116 करोड़ रुपये का हुआ.
जून तिमाही में इंडिगो ने पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 30% ज्यादा पैसेंजर जोड़े और इस दौरान एयरलाइंस के कुल पैसेंजर्स की संख्या बढ़कर 2.62 करोड़ हो गई.
इंटरग्लोब एविएशन Q1FY24 (कंसोलिडेटेड, YoY)
1,064.3 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 3,090.6 करोड़ रुपये का मुनाफा
आय 30% बढ़ी, 12,855 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,683 करोड़ रुपये
EBITDAR 679% बढ़ा, 663.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 5169.49 करोड़ रुपये
मार्जिन 5% से बढ़कर 31%
बुधवार को कंपनी का शेयर BSE पर 0.18% गिरकर 2,565.75 रुपये पर बंद हुआ.