देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation Ltd.) मुनाफे से घाटे में आ गई है. कंपनी ने दो साल बाद पहली बार किसी तिमाही में घाटा दर्ज किया है. हालांकि इंटरग्लोब एविएशन की आय 14% बढ़ी है. अब ये 14,944 करोड़ से बढ़कर 16,970 करोड़ रुपये हो गई है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, सितंबर तिमाही में इंटरग्लोब एविएशन को 987 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में एविएशन कंपनी को 189 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
इंटरग्लोब एविएशन, इंडिगो एयरलाइंस को चलाती है और भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में इसका मार्केट शेयर 60% से ज्यादा है. कंपनी को उम्मीद है कि जल्द उसके सभी ग्राउंडेड प्लेन उड़ान भरने लगेंगे और कंपनी मुनाफे में आ जाएगी.
एविएशन कंपनी का EBITDAR 0.5% घटा है. अब ये 2,447 करोड़ रुपये से घटकर 2,434 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की EBITDAR मार्जिन 16.4% से घटकर 14.3% हो गई है.
189 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले 987 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा
आय 14% बढ़ी, 14,944 करोड़ से बढ़कर 16,970 करोड़ रुपये
EBITDAR 0.5% घटा, 2,447 करोड़ रुपये से घटकर 2,434 करोड़ रुपये रहा
EBITDAR मार्जिन 16.4% से घटकर 14.3%