ADVERTISEMENT

InterGlobe Aviation Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई इंडिगो, लेकिन नतीजे अनुमान से कमजोर

लगातार दूसरी तिमाही में IndiGo को मुनाफा हुआ है. 13 तिमाही में कंपनी ने केवल 3 बार ही मुनाफा दर्ज किया है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी07:05 PM IST, 18 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंडिगो (IndiGo) की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) चौथी तिमाही में घाटे से मुनाफे में आई है. ये लगातार दूसरी तिमाही है जब कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है.

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, इंटरग्लोब एविएशन को चौथी तिमाही (Q4) में 919 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल कंपनी को इसी तिमाही में 1,682 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इस तिमाही में 1,022 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. इंटरग्लोब एविएशन की आय भी इस तिमाही में सालाना आधार पर 77% बढ़ी है. आय 8,021 करोड़ से बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

इंडिगो को 919 करोड़ रुपये के मुनाफे में 253 करोड़ रुपये का फॉरेन एक्सचेंज मुनाफा (Forex Gains) हुआ. इसे हटा दें, तो कंपनी को 666 करोड़ रुपये का कुल मुनाफा हुआ है.

इंटरग्लोब एविएशन Q4 नतीजे (YoY)

  • 1,682 करोड़ घाटे के मुकाबले 919 करोड़ रुपये का मुनाफा (1,022 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था)

  • आय 8,021 करोड़ से बढ़कर 14,161 करोड़ रुपये (13,909 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDAR 172 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,967 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 2.1% से बढ़कर 20.9%

कंपनी के CEO पीटर एल्बर्स ने कहा, "मार्केट की बढ़ती डिमांड और फोकस्ड स्ट्रैटेजी के कारण ये दूसरी तिमाही है, जिसमें हमने मुनाफा दर्ज किया है. हमने 919 करोड़ रुपये का ये अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा पेश किया है."

पिछली 13 तिमाही में कंपनी ने केवल 3 बार ही मुनाफा दर्ज किया है.

Covid-19 का पड़ा सबसे ज्यादा प्रभाव

एविएशन सेक्टर उन सेक्टर में है, जिन पर कोविड-19 का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा. हालांकि पिछली तिमाही में पिछले 3 साल का सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रैफिक देखा गया.

पिछले साल के 76.7% के मुकाबले एयरलाइन का लोड फैक्टर इस साल चौथी तिमाही में 84.2% रहा. इसके साथ ही, इसके साथ ही इंडिगो से इस तिमाही में 60.5% ज्यादा पैसेंजर ने यात्रा की.

इंटरग्लोब एविएशन का शेयर गुरुवार को BSE पर 1.53% गिरकर 2,265 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT