मार्केट शेयर के हिसाब से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन (InterGlobe Aviation) ने बुधवार को Q4 FY25 नतीजे जारी किए.
एविएशन कंपनी की आय 24.3% बढ़ी, अब ये बढ़कर 22,152 करोड़ रुपये हो गई है. इंडिगो का मुनाफा अनुमान से अच्छा रहा है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट का अनुमान 2,574 करोड़ रुपये मुनाफे का था, जबकि कंपनी को 3,067 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.
मुनाफा 62% बढ़कर ₹3,067 करोड़ हुआ (अनुमान ₹2,574 करोड़ था)
आय 24.3% बढ़कर ₹22,152 करोड़ हुई (अनुमान ₹21,887 करोड़ था)
EBITDAR 50% बढ़कर 6,817 करोड़ रुपये रहा
EBITDAR मार्जिन 25% से बढ़कर 30.8%
इंटरग्लोब एविएशन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 10 रुपये/ शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि कंपनी लगभग 3 लाख शेयर होल्डर्स को 196 करोड़ रुपये का पेमेंट करने वाली है.
कंपनी ने बताया कि घरेलू मार्केट में इंडिगो (Indigo) का एकतरफा दबदबा बरकरार है. इंडिगो अब भी घरेलू एविएशन सेक्टर का किंग है. इंडिगो का मार्केट शेयर अप्रैल में 64.1% पर आ गया है.
तिमाही नतीजों से पहले इंडिगो के शेयर BSE पर 0.37% बढ़कर 5,465.65 रुपये/ शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.51% की बढ़त दर्ज की गई है.
पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र और 32 एयरपोर्ट बंद होने के असर को लेकर कंपनी के CEO पीटर्स एल्बर्स ने कहा कि अप्रैल की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन मई में थोड़ी मंदी रहेगी. जून से यातायात में सुधार की उम्मीद है. 32 हवाई अड्डों में से 11 हवाई अड्डों पर इंडिगो की सर्विस थी. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 170 उड़ानें रद्द की गईं.