ADVERTISEMENT

ITC Q1 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 16% बढ़ा, होटल कारोबार के डीमर्जर के लिए स्कीम का किया ऐलान

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 4,807.33 करोड़ रुपये के मुनाफे और 16,657.5 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी05:23 PM IST, 14 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने FY24 की पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 16% बढ़ा, वहीं आय में 6% की गिरावट देखने को मिली है.

जून तिमाही में ITC का मुनाफा 4389.8 करोड़ से बढ़कर 5104.9 करोड़ रुपये हो गया है वहीं आय सालाना आधार पर 19831.3 करोड़ से घटकर 18639.5 करोड़ रुपये रही है. कंपनी के मुनाफे को सिगरेट, होटल और FMCG बिजनेस में मजबूत ग्रोथ से सहारा मिला है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 4,807.33 करोड़ रुपये के मुनाफे और 16,657.5 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

ITC Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 16% बढ़ा, 4389.8 करोड़ से बढ़कर 5104.9 करोड़ रुपये (4,807.33 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 6% घटी, 19831.3 करोड़ से घटकर 18639.5 करोड़ रुपये (16,657.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 10% बढ़ा, 6077.13 से बढ़कर 6670.07 करोड़ रुपये (6,204.3 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 30.6% से बढ़कर 35.8% (37.2% का अनुमा था)

इस तिमाही में कंपनी की आय में एग्री और पेपरबोर्ड कारोबार की वजह से कमजोरी देखने को मिली है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के एग्री कारोबार से आय में 23.56% की गिरावट आई है.

किस सेगमेंट में कैसा प्रदर्शन?

  • FMCG बिजनेस से आय 16% बढ़कर 5,172.71 करोड़ रुपये

  • FMCG सेगमेंट से मार्जिन 325 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 11%

  • सिगरेट बिजनेस से आय 12% बढ़कर 8,355.6 करोड़ रुपये

  • होटल बिजनेस से आय 7.6% बढ़कर 624.9 करोड़ रुपये

ITC होटल्स के डीमर्जर की स्कीम

ITC से होटल कारोबार के डीमर्जर के लिए शेयरधारकों के लिए शेयर अलॉटमेंट की स्कीम का ऐलान भी कर दिया गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि ITC के शेयरधारकों को 10 शेयर पर ITC होटल्स का 1 शेयर मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि अगले 15 महीने में ITC होटल्स की लिस्टिंग हो सकती है.

इसके साथ ही ITC के बोर्ड ने दो होटल कंपनियों के शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी. ITC, रसेल क्रेडिट के महाराजा हेरिटेज में 25% हिस्सेदारी और इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस लिमिटेड में 45.36% हिस्सेदारी खरीदेगी.

सोमवार को नतीजों के पहले ITC का शेयर BSE पर 0.06% की मामूली तेजी के साथ 448.95 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT