ADVERTISEMENT

ITC Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, आय 8.45% और मुनाफा 1% बढ़ा; ₹6.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान

कंपनी के आय में 8.45% की बढ़ोतरी हुई है. अब ये 16864.34 करोड़ से बढ़कर 18290.24 करोड़ रुपये हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:15 PM IST, 06 Feb 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही कंपनी का मुनाफा करीब 1% बढ़ा है, हालांकि कंपनी के आय में 8.45% की बढ़ोतरी हुई है. अब ये 16864.34 करोड़ से बढ़कर 18290.24 करोड़ रुपये हो गई है.

Q3 में कंपनी के मार्जिन में 216 बेसिस प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली है. इस तिमाही में ITC का मार्जिन मार्जिन 34.03% से घटकर 31.86% पर रहा. आपको बता दें कि नतीजों के साथ ITC के बोर्ड ने 6.50 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया.

ITC Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 1.18% बढ़ा, 5572.07 करोड़ से बढ़कर 5638.25 करोड़ रुपये

  • आय 8.45% बढ़ी, 16864.34 करोड़ से बढ़कर 18290.24 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.55% बढ़ा, 5739.37 करोड़ से बढ़कर 5828.38 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 34.03% से घटकर 31.86%

  • 6.50 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

किस सेगमेंट में हुई कितनी ग्रोथ

  • सिगरेट से होने वाला रेवेन्यू 7.8% बढ़ा

  • FMCG से होने वाला रेवेन्यू 4% बढ़ा

  • एग्री बिजनेस से होने वाला रेवेन्यू 9.6% बढ़ा

  • पेपर बिजनेस से होने वाला रेवेन्यू 3% बढ़ा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT