FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने दिसंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. इस तिमाही कंपनी का मुनाफा करीब 13% बढ़ा है, हालांकि आय में 0.3% की मामूली गिरावट देखने को मिली है.
Q3 में कंपनी के मार्जिन में 4 बेसिस प्वाइंट का मामूली सुधार देखने को मिला. इस तिमाही में ITC का मार्जिन 36.5% से बढ़कर 36.54% पर रहा. आपको बता दें कि नतीजों के साथ ITC के बोर्ड ने 6.25 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया.
मुनाफा 4,927 करोड़ से बढ़कर 5,572.1 करोड़
आय 16,550.1 करोड़ से घटकर 16,483.3 करोड़ रुपये
EBITDA 6,041.6 करोड़ से घटकर 6,024.3 करोड़ रुपये
मार्जिन 36.5% से बढ़कर 36.54%
6.25 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया
सोमवार को नतीजों के पहले ITC का शेयर BSE पर 1.20% की गिरावट के साथ 450 रुपये के भाव पर बंद हुआ.