FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC ने गुरुवार को Q4 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, कंपनी का मुनाफा 0.8% बढ़ा है. मामूली बढ़ोतरी के साथ ही ये आंकड़ा 4,837 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,874 करोड़ रुपये हो गया है.
ITC की आय 9.6% बढ़ी है और ये 15,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,249 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी का EBITDA 2.4% बढ़ा है. ये 5,841 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही मार्जिन घटकर 34.7% हो गई है.
ITC के बोर्ड ने अपने शेयरहोल्डर्स को 7.85 रुपये/ शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है.
मुनाफा 0.8% बढ़ा, 4837 करोड़ रुपये से बढ़कर 4874 करोड़ रुपये
आय 9.6% बढ़ी, 15,734 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,249 करोड़ रुपये
EBITDA 2.4% बढ़ा, 5,841 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,986 करोड़ रुपये
मार्जिन 37.1% से घटकर 34.7%
FMCG कारोबार में 5% की ग्रोथ
कृषि कारोबार में 17.7% की ग्रोथ
कागज कारोबार में 5.5% की ग्रोथ
ITC के FMCG कारोबार में 5% की ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं, कृषि कारोबार में 17.7% की ग्रोथ हुई है. कंपनी के कागज कारोबार में 5.5% की ग्रोथ हुई है. सिगरेट कारोबार में 6% की ग्रोथ, अब ये बढ़कर 8,399.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
ITC को चालू वित्त वर्ष में लाभ मिलने की उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक, अच्छे मानसून के कारण ग्रामीण डिमांड में निरंतर सुधार के साथ-साथ कम महंगाई के स्तर और केंद्रीय बजट में घोषित टैक्स कटौती के बीच शहरी डिमांड में सुधार के कारण कंजम्पशन एक्सपेंडिचर में ग्रोथ होने की उम्मीद है, जिससे डिस्पोजेबल आय में ग्रोथ होने की उम्मीद है.
नतीजे जारी होने से पहले BSE पर ITC के शेयर 1.58% गिरकर 426.1 रुपए/ शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.79% की गिरावट आई है.