इंश्योरेंस सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं.
दूसरी तिमाही में LIC का साल दर साल मुनाफा 3.7% घटा है ये 8,030 करोड़ से घटकर 7,729 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है. नेट प्रीमियम इनकम 11.5% बढ़ी है और ये 1.1 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
बात करें सॉल्वेंसी रेश्यो 190% से बढ़कर 198% हो गया है.
मुनाफा 3.7% घटा, 8,030 करोड़ से घटकर 7,729 करोड़ रुपये (कंसो, YoY)
नेट प्रीमियम इनकम 11.5% बढ़ी, 1.1 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ रुपये (कंसो, YoY)
सॉल्वेंसी रेश्यो 190% से बढ़कर 198% (YoY)
ग्रॉस NPA 1.95% से घटकर 1.72% (QoQ)