ADVERTISEMENT

L&T Q4 Results: मुनाफा करीब 11% बढ़ा, इंफ्रा और IT सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन

मार्च तिमाही में L&T का मुनाफा 4,007 से बढ़कर 4,447 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 3,965 करोड़ रुपये का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी06:04 PM IST, 10 May 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंजीनियरिंग-कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी L&T का चौथी तिमाही (Q4) में मुनाफा 4,007 से बढ़कर 4,447 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इस तिमाही में 3,965 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. इस तिमाही में कंपनी की आय भी 10.4% बढ़ी है. मार्च तिमाही में L&T की आय 52,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,335 करोड़ रुपये हो गई है.

कंपनी के मजबूत नतीजों में इंफ्रास्ट्रक्चर और IT और IT सर्विसेज सेगमेंट का मजबूत योगदान रहा है. नतीजों के साथ कंपनी ने 24 रुपये/शेयर के डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

L&T Q4 नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4,007 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,447 करोड़ रुपये (3,965 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 52,851 करोड़ रुपये से बढ़कर 58,335 करोड़ रुपये (58,907 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 6,521 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,833 करोड़ रुपये (7,147 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 12.3% से घटकर 11.7% (12.1% का अनुमान था)

नतीजों के पहले L&T का शेयर BSE पर 0.30% की गिरावट के साथ 2,367 पर बंद हुआ

ओवरऑल रेवेन्यू इनफ्लो

मार्च तिमाही के लिए कंपनी का इंटरनेशनल रेवेन्यू 22,750 करोड़ रुपये रहा, जो कि पूरे FY23 का 39% है.

कंपनी ने इस साल ग्रुप लेवल पर 76,099 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर जेनरेट किए, जो पिछले साल के मुकाबले 3% ज्यादा हैं. कंपनी को ऑयल एंड गैस, पब्लिक स्पेस, हिडेल और टनल, इरिगेशन सिस्टम, फेरस मेटल, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट में ऑर्डर मिले.

कंपनी को मार्च तिमाही के लिए 36,046 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ऑर्डर मिले जो कि कुल ऑर्डर इनफ्लो का 47% है. 31 मार्च 2023 तक कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 3.99 लाख करोड़ रुपये का रहा.

कंपनी ने FY23 रेवेन्यू गाइडेंस को पछाड़ा

कंपनी की FY23 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ 17% रही. वहीं, पूरे साल के लिए रेवेन्यू एंड ऑर्डर इनटेक 12-15% रहा. ऑर्डर इनटेक 19% रहा.

कंपनी के ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर आर शंकर रमन ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा, "इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर FY24 के लिए 10-12% के ऑर्डर इनटेक ग्रेथ का अनुमान है. वहीं, रेवेन्यू ग्रोथ 12-15% की हो सकती है. कुल ऑर्डर बुक 4 लाख करोड़ रुपये की हो सकती है."

उन्होंने कहा, "हम FY24 के लिए 9% ऑपरेटिंग मार्जिन का अनुमान रख रहे हैं."

सेगमेंट परफॉर्मेंस

  • इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स

Q4 FY23 में कंपनी का इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट सालाना आधार पर 9% घटकर 41,187 करोड़ रुपये का रहा जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर का हिस्सा 29% रहा. सेगमेंट ऑर्डर बुक 2.84 लाख करोड़ रुपये का रहा, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर 22% रहे.

FY22 में 8.2% के मुकाबले FY23 के लिए EBITDA मार्जिन 7% रहा.

  • एनर्जी प्रोजेक्ट्स

Q4FY23 के लिए एनर्जी सेगमेंट सालाना आधार पर 17% बढ़कर 8,892 करोड़ रुपये रहा जिसमें कंपनी को हाइड्रोकार्बन सेक्टर में अधिकतर इंटरनेशनल ऑर्डर मिले.

मार्च 2023 तक सेगमेंट ऑर्डर बुक 72,463 करोड़ रुपये का रहा जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर बुक 63% रहा.

  • हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट

Q4FY23 में कंपनी के हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में सालाना आधार पर 41% बढ़कर 8,573 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. इसमें 9% इंटरनेशनल ऑर्डर रहे. FY23 में कंपनी को कुल 26,214 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिले, जिसमें एक्सपोर्ट ऑर्डर 13% रहे.

  • IT & टेक्नोलॉजी सर्विसेज

दिसंबर तिमाही में लार्सन एंड टूब्रो इंफोटेक लिमिटेड के साथ माइंडट्री लिमिटेड के साथ विलय किया और 14 नवंबर 2022 को कंपनी LTIMindtree लिमिटेड के नाम से अस्तित्व में आई.

इस सेगमेंट में कंपनी ने Q4FY23 के लिए 40,737 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया और सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ दर्ज की.

FY23 के लिए कंपनी की कुल कस्टमर रेवेन्यू में इंटरनेशनल बिलिंग 93% रही. दोनों कंपनियों को मिलाकर कुल रेवेन्यू $5,095 मिलियन रहा जो पिछले साल के मुकाबले 16% ज्यादा रहा.

  • फाइनेंशियल सर्विसेज

कंपनी की लिस्टेड सब्सिडियरी L&T फाइनेंस होल्डिंग्स ने Q4FY23 में 5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की और 3,116 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया.

FY23 के लिए कंपनी की लोन बुक में सालाना आधार पर 8% की गिरावट रही और ये 80,893 करोड़ रुपये दर्ज की गई.

पूरे साल के लिए, रिटेल लोन बुक में 35% की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, होलसेल लोन बुक में 53% की गिरावट दिखी. 31 मार्च 2023 तक कुल लोन बुक में रिटेल लोन बुक 75% दर्ज किया गया.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT