देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY25) के शानदार नतीजे जारी किए.
कंपनी में मुनाफे में अच्छा इजाफा देखने को मिला है. सालाना आधार पर मुनाफा 46.87% से ज्यादा बढ़कर 3,649.9 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही बिक्री में भी करीब 9.9% की बढ़त देखने को मिली. मारुति का रेवेन्यू 32,327 करोड़ से बढ़कर 35,531 करोड़ रुपये हुआ है.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 3,271.88 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.
मारुति सुजुकी Q1 नतीजे (कंसो, YoY)
मुनाफा 46.87% बढ़ा, 2485.1 करोड़ से बढ़कर 3649.9 करोड़ रुपये (अनुमान 3,271.88 करोड़ रुपये का था)
रेवेन्यू 9.9% बढ़ा, 32,327 करोड़ से बढ़कर 35,531 करोड़ रुपये (अनुमान 34,829.95 करोड़ रुपये का था)
EBITDA 50.9% बढ़ा, 2,983 करोड़ से बढ़कर 4,502 करोड़ रुपये ( अनुमान 4,040.74 करोड़ रुपये का था)
मार्जिन 9.2% से बढ़कर 12.7% (11.60% का अनुमान था)
नतीजों के बाद मारुति सुजुकी का शेयर का लाइफ टाइम हाई पहुंच गया और 3.8% की उछाल के साथ 13,375 रुपये पर बंद हुआ.