ADVERTISEMENT

Maruti Suzuki Q1 Result: बिक्री बढ़ने से मुनाफा 145% बढ़ा, आय में भी अनुमान से ज्यादा उछाल

मारुति सुजुकी का मुनाफा तिमाही दर तिमाही 1012.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2485.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:45 PM IST, 31 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 30 जून को खत्म पहली तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 145% बढ़कर 2485.1 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में प्रॉफिट 1012.8 करोड़ रुपये रहा था. ब्लूमबर्ग के 17 एनालिस्ट पोल में 2,466 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था.

मारुति सुजुकी Q1 नतीजे: (स्टैंडअलोन, YoY)

  • मुनाफा 145.4% बढ़कर 2485.1 करोड़ रुपये (अनुमान 2466.3 करोड़ रुपये का था)

  • आय 22% बढ़कर 32,326.9 करोड़ रुपये (अनुमान 31,832.8 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA 56% बढ़कर 2983 करोड़ रुपये ( अनुमान 3240.9 करोड़ रुपये का था)

  • EBITDA मार्जिन 7.2% से बढ़कर 9.2% ( 10.2% का अनुमान था)

कंपनी की आय 26,499.8 करोड़ से बढ़कर 32,326.9 करोड़ रुपये हो गई है, यानी 32% का उछाल देखने को मिला है. एनालिस्ट पोल में 31,833 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

सालाना आधार पर कुल बिक्री 6.4% बढ़ी

कंपनी की कुल बिक्री सालाना आधार पर 6.4% बढ़कर 4.98 लाख यूनिट रही है. हालांकि, क्रमिक रूप से, ये 3.3% गिर गई. जिम्नी और फ्रोंक्स जैसे नए मॉडल लॉन्च होने से इसमें ग्रोथ दिखी. वहीं घरेलू बिक्री में 9.1% की बढ़ोतरी हुई, जिससे एक्सपोर्ट में 9% की गिरावट का असर थोड़ा कम हो गया.

सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के साथ करार खत्म

मारुति सुजुकी ने सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के साथ मैन्युफैक्चरिंग करार खत्म करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक बोर्ड ने इसके लिए मंजूरी दे दी है.

मारुति सुजुकी करेगी गुजरात प्लांट का अधिग्रहण

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ने आज पैरेंट कंपनी सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन से कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. बोर्ड का फैसला सभी उत्पादन संबंधी गतिविधियों को भारतीय परिचालन के तहत लाने के लिए किया गया है

कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि उत्पादन और सप्लाई चेन की क्षमता बढ़ाने के मकसद से उत्पादन संबंधी सभी गतिविधियों को मारुति सुजुकी के तहत लाना सबसे अच्छा है. अधिग्रहण का तरीका और भुगतान की जाने वाली राशि सहित सभी फैसले बाद में बोर्ड बैठक में लिए जाएंगे.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि कंपनी को चालू वित्त वर्ष के अंत तक अधिग्रहण पूरा होने की उम्मीद है. अभी सुजुकी मोटर कॉर्प के पास गुजरात मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का 100% हिस्सा है, जो कॉस्ट प्राइस पर मारुति सुजुकी को बलेनो, डिजायर और स्विफ्ट सहित कई दूसरे मॉडल बेचता है.

नतीजे से पहले बाजार बंद होने के बाद NSE पर मारुति सुजुकी का शेयर 1.48% उछलकर 9,813.00  पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT