Maruti Suzuki Q4 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा घट गया है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा साल दर साल 4% गिरावट घटा है. कंपनी का मुनाफा 3,711.10 करोड़ रुपए रहा है. हालांकि कंपनी की आय में सालाना आधार पर 6.4% की बढ़ोतरी देखी गई है. कंपनी की आय 40,674 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले साल 38,234 करोड़ रुपए था. कंपनी ने कहा है कि लागत में इजाफे के चलते मुनाफा कम रहा है. हालांकि कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों के करीब रहे हैं.
पूरे वित्त वर्ष के लिए मारुति का स्टैंडअलोन मुनाफा पिछले साल की तुलना में 5.64% बढ़कर 13,995.2 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी ने 135 रुपए/ शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है.
मुनाफा 4.3% 3,711 करोड़ रुपए (YoY)
आय 6.4% 40,674 करोड़ रुपए (YoY)
EBITDA 9% `4,265 करोड़ रुपए Vs 4,685 करोड़ (YoY)
मार्जिन 10.5% Vs 12.3% (YoY)
वित्त वर्ष 25 के लिए 135/शेयर का डिविडेंड का ऐलान
पूरे इंडस्ट्री में मांग में नरमी के बावजूद हमने इस साल पहले से बेहतर प्रदर्शन किया
लगभग 3% की दर से मारुति सुजुकी की भारत में बिक्री ने इंडस्ट्री (2.6% की ग्रोथ) को पीछे छोड़ा
2-3% की यह ग्रोथ दर भारत में कार पेनेट्रेशन नहीं बढ़ेगी
कंपनी घरेलू मांग के कारण नहीं बल्कि एक्सपोर्ट में वृद्धि के चलते बेहतर प्रदर्शन कर रही है
FY26 में एक्सपोर्ट में 20% की ग्रोथ का लक्ष्य
कंपनी इस साल नई SUV लॉन्च करेगी
EV मार्केट का व्यापक आकलन करने के बाद इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेंगे
हमें प्रतिस्पर्धा से डर नहीं. मारुति किसी से भी प्रतिस्पर्धा कर सकती है