ADVERTISEMENT

Nestle India Q1 Results: जून तिमाही में नेस्ले इंडिया का मुनाफा 7% बढ़कर 747 करोड़ रुपये हुआ, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

सेरेलेक और मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले के ई-कॉमर्स बिजनेस में तेजी जारी रही, जबकि आउट ऑफ होम बिजनेस ने भी अच्‍छा ग्रोथ दिखाया.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:55 AM IST, 25 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज FMCG कंपनी नेस्ले की भारतीय यूनिट नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने जून तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 7% बढ़कर 747 करोड़ रहा है, जो ब्‍लूमबर्ग एनालिस्ट्स के अनुमान (₹833 करोड़) से कम है. इससे पहले मार्च तिमाही में 27% की ग्रोथ के साथ मुनाफा 934 करोड़ रुपये रहा था.

सेरेलेक और मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले के ई-कॉमर्स बिजनेस में तेजी जारी रही, जबकि आउट ऑफ होम बिजनेस ने भी अच्‍छा ग्रोथ दिखाया. वहीं कंपनी ने एक्‍सपोर्ट में भी विस्‍तार किया.

नेस्ले इंडिया Q1 FY25 हाइलाइट्स (कंसो, YoY)

  • आय ₹4,659 करोड़ से 3.3% बढ़कर ₹4,814 करोड़ रहा (YoY)

  • नेट प्रॉफिट ₹698 करोड़ से 7% बढ़कर 747 करोड़ रुपये रहा

  • EBITDA ₹1,056 करोड़ से 5.6% बढ़कर ₹1,115 करोड़ रहा

  • EBITDA मार्जिन 22.7% से बढ़कर 23.2% रहा

नेस्ले Q1 रिजल्‍ट्स: मुख्य बातें

  • कंपनी ने 800 से ज्‍यादा नए डिस्ट्रीब्यूशन टचपॉइंट जोड़े.

  • घरेलू बिक्री में ई-कॉमर्स की हिस्‍सेदारी 7.5% रही.

  • नेस्कैफे रोस्टरी ने प्रीमियम कॉफी पोर्टफोलियो को मजबूत किया.

  • कॉफी और कोको में कमोडिटी की कीमतों में अभूतपूर्व गिरावट दर्ज की गई.

  • 'कोल्ड ऑपर्च्युनिटी' पर कंज्‍यूमर-लेड एक्टिविटी से नेस्कैफे क्लासिक में ग्रोथ दोहरे अंकों में पहुंची.

किस सेगमेंट में कैसा रहा प्रदर्शन?

  • ई-कॉमर्स: इस सेगमेंट में तेजी जारी रही. इसमें किटकैट, नेस्कैफे, मैगी मसाला-ए-मैजिक, मिल्कमेड और RTD जैसे ब्रैंड की वजह से क्विक कॉमर्स में मजबूत ग्रोथ हुई.

  • ऑर्गनाइज्‍ड ट्रेड: रिटेल में डबल डिजिट ग्रोथ देखी गई. इसमें वैल्यू एडेड नूडल्स, बेवरेज और ओवरऑल प्रीमियमाइजेशन का अहम रोल रहा.

  • आउट ऑफ होम (OOH): इस बिजनेस ने पोर्टफोलियो में पैठ, बदलाव, इनोवेशन और प्रीमियमाइजेशन की बदौलत मजबूत ग्रोथ रेट दिखाई.

  • एक्सपोर्ट: कंपनी ने US, कनाडा, मिडिल-ईस्‍ट और उत्तरी अफ्रीका के बाजारों में नए SKU पेश करके अपने फुटप्रिंट का विस्तार किया.

लोअर कंजप्‍शन ग्रोथ, फूड इनफ्लेशन और अस्थिर कमोडिटी प्राइसेज जैसी बाहरी चुनौतियों के बावजूद हमने अपने सभी प्रॉडक्‍ट ग्रुप्‍स में ग्रोथ दर्ज की है. हमारे टॉप 12 ब्रैंड में से 5 ब्रैंड में ग्रोथ डबल डिजिट हुई है.
सुरेश नारायणन, चेयरमैन और MD, नेस्‍ले इंडिया

गुरुवार को जून तिमाही के नतीजे घोषित होने के बाद दोपहर करीब 12 बजे नेस्‍ले के शेयर 2.73% की गिरावट के साथ 2,472 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 0.24% की गिरावट देखी गई.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT