ADVERTISEMENT

Nestle India Q1 Results: मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये

कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया है. इसके अलावा नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जॉइंट वेंचर किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:16 PM IST, 25 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिग्गज FMCG कंपनी नेस्ले की भारतीय यूनिट यानी नेस्ले इंडिया (Nestle) ने मार्च तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का मार्च तिमाही में मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एनालिस्ट अनुमान से ज्यादा है.

ब्लूमबर्ग अनुमान में सेरेलेक और मैगी बनाने वाली नेस्ले के लिए 837.9 करोड़ रुपये मुनाफा जताया गया था.

पैकेज्ड फूड बेचने वाली कंपनी को इस तिमाही 10.08 करोड़ रुपये का एकमुश्त मुनाफा हुआ.

एक जरूरी बात, नेस्ले ने घोषणा की है कि इस वित्त वर्ष से कंपनी 1 अप्रैल से 31 मार्च के वित्त वर्ष को ही अपना कैलेंडर मानकर नतीजे जारी करेगी. इसके पहले नेस्ले जनवरी से दिसंबर के कैलेंडर ईयर के आधार पर नतीजे जारी करती थी.

नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज का JV

नेस्ले इंडिया और डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जॉइंट वेंचर किया है. ये भारत और दूसरे भौगोलिक क्षेत्रों में JV मेडिकल न्यूट्रिशियन, स्पेशलाइज्ड न्यूट्रिशियन, न्यूट्रास्यूटिकल्स और सप्लीमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग और कमर्शियलाइजिंग के लिए किया गया है.

इसके तहत न्यूट्रिशियन्ल हेल्थ सॉल्यूशंस की ग्लोबल रेंज को साथ लेकर आया जाएगा. नेस्ले और डॉ रेड्डीज के जॉइंट वेंचर से नेस्ले हेल्थ साइंस के हेल्थ सॉल्यूशंस और डॉ रेड्डीज की न्यूट्रास्यूटिकल्स पोर्टफोलियो और कमर्शियल मजबूती का मेल होगा.

नेस्ले के Q1 नतीजे (YoY)

  • आय 9% बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 27% बढ़कर 934 करोड़ रुपये

  • EBITDA 23% बढ़कर 1,349 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 22.7% से बढ़कर 25.6%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT