ADVERTISEMENT

Ola Electric Q2 Results: दूसरी तिमाही में कम हुआ घाटा, आय में 39% की ग्रोथ

ओला इलेक्ट्रिक की आय 39% बढ़ी है. अब ये 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये हो गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी05:11 PM IST, 08 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. कंपनी का दूसरी तिमाही घाटा कम हुआ है. वहीं आय में 39% की ग्रोथ देखने को मिली है. सालाना आधार पर कंपनी को 524 करोड़ के घाटे के मुकाबले 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.

ओला इलेक्ट्रिक की आय 39% बढ़ी है. अब ये 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि कंपनी को 435 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 379 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा हुआ है.

ओला इलेक्ट्रिक Q2 नतीजे (कंसो, YoY)

  • 524 करोड़ के घाटे के मुकाबले 495 करोड़ रुपये का घाटा

  • आय 39% बढ़ी, 873 करोड़ से बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये

  • 435 करोड़ के EBITDA घाटे के मुकाबले 379 करोड़ रुपये का EBITDA घाटा

ओला का मार्केट शेयर बढ़कर 30% हुआ

ओला पिछले दिनों अपनी खराब सर्विस को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है. सोशल मीडिया पर तो कंपनी के खिलाफ कैंपेन चल रहा है, मगर इसके बावजूद अक्टूबर में ओला का मार्केट शेयर बढ़ा है. इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर मार्केट में कंपनी की मार्केट शेयर बढ़कर करीब 30% हो गया है. बिक्री बढ़ने की मुख्य वजह स्कूटर्स पर दिया जाने वाला भारी-भरकम डिस्काउंट है.

इससे पहले पिछले कुछ महीनों में कंपनी की मार्केट हिस्सेदारी में लगातार गिरावट देखी गई थी, जो अप्रैल में 53.6% से घटकर सितंबर में 27% रह गई थी. सितंबर में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 11% गिरकर 23,965 यूनिट रह गई थी. ये सबसे कम मंथली सेल्‍स थी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT