ADVERTISEMENT

Paytm Q2 Results: पेटीएम को ₹930 करोड़ का मुनाफा, मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से नतीजों में उछाल

नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 6% से ज्यादा की गिरावट आई है, ये 697 रुपए पर कारोबार कर रहा है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:53 PM IST, 22 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस (One97 Communications Ltd.) का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़ गया है, कंपनी के रेवेन्यू में भी उछाल आया है.

दूसरी तिमाही में कंपनी को 930 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसे घाटा हुआ था. बात करे कंपनी की आय की तो सालाना आधार पर ये 10.5% बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछली तिमाही में ये 1,502 करोड़ रुपये थी.

इसके अलावा पेटीएम का EBITDA घाटा इससे पिछली तिमाही के 792 करोड़ रुपये से कम होकर 403 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि, एकमुश्त आय को हटा दिया जाए तो नुकसान 415 करोड़ रुपये होता है.

पेटीएम Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • 840 करोड़ के घाटे के मुकाबले 930 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • आय 10.5% बढ़ी, 1,502 करोड़ से बढ़कर 1,660 करोड़ रुपये

  • 792 करोड़ के EBITDA लॉस के मुकाबले 403 करोड़ रुपये का EBITDA लॉस

जोमैटो के साथ किया था सौदा

21 अगस्त, 2024 को, कंपनी ने जोमैटो के साथ अपने मूवी टिकटिंग बिजनेस और इवेंट बिजनेस के बिक्री के लिए 2,048 करोड़ रुपये का करार किया था.

इस लेनदेन में कंपनी को 1,345.4 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था, जिससे पेटीएम के दूसरी तिमाही के नतीजों में उछाल आया है.

नतीजों की घोषणा के बाद पेटीएम के शेयर में 6% से ज्यादा की गिरावट आई है, ये 697 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

पेटीएम ने विजय शेखर शर्मा को जारी किए ESOP

  • पेटीएम ने FY22 में विजय शेखर शर्मा को 2.1 करोड़ ESOP यानी इंप्लॉय स्टॉक ऑप्शंस जारी किए

  • कंपनी को पिछले साल इन ऑप्शंस पर SEBI से नोटिस मिला था

  • कंपनी मामले पर SEBI के साथ चर्चा कर रही है, अलग-अलग विकल्पों पर विचार जारी है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT