ADVERTISEMENT

Reliance Industries Q2 Results: कंपनी के मुनाफे में इजाफा, आय में आई कमी

कंपनी का आय 0.3% घटी है और ये 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये पर आ गई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:46 PM IST, 14 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd.) ने सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. तिमाही-दर-तिमाही मुनाफा 11% बढ़ा है.

कंपनी का मुनाफा 17,445 करोड़ से बढ़कर 19,323 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंपनी का आय 0.3% घटी है और ये 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये पर आ गई है.

कंपनी का EBITDA 0.8% बढ़ा है. अब EBITDA 38,765 करोड़ से बढ़कर 39,058 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि EBIT मार्जिन 16.7% से बढ़कर 16.9% हो गया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज Q2 नतीजे (कंसो QoQ)

  • मुनाफा 11% बढ़ा, 17,445 करोड़ से बढ़कर 19,323 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 0.3% घटा, 2,31,784 करोड़ से घटकर 2,31,535 करोड़ रुपये

  • EBITDA 0.8% बढ़ा, 38,765 करोड़ से बढ़कर 39,058 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16.7% से बढ़कर 16.9%

रिलायंस रिटेल

  • ग्रॉस रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.1% घटा, अब ये 76,302 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 3.5% घटा, 66,502 करोड़ रुपये (YoY)

  • EBITDA 1% बढ़ा, 5,675 करोड़ (YoY)

  • EBITDA मार्जिन 30 bps बढ़ा, 8.5% से बढ़कर 8.8% हुआ YoY

  • PAT 1.3% बढ़ा, 2,836 करोड़ रुपये हुआ

रिलायंस जियो इंफोकॉम Q2 (स्टैंडअलोन QoQ)

  • मुनाफा 14% बढ़ा, 5,445 करोड़ से बढ़कर 6,231 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 7% बढ़ा, 26,478 करोड़ से बढ़कर 28,338 करोड़ रुपये

  • EBITDA 8% बढ़ा, 13,920 करोड़ से बढ़कर 15,036 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 52.6% से बढ़कर 53.1%

रिलायंस जियो का ARPU (Average Revenue Per User) यानी प्रति कस्टमर आय इस तिमाही में टैरिफ हाइक की वजह से बढ़कर 195.1 रुपये रहा. जियो ने लॉन्च के दो साल से भी कम समय में 5G पर 147 मिलियन ग्राहकों को पार कर लिया है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि डिजिटल सेवाओं में ग्रोथ ARPU में बढ़त, कस्टमर सर्विस में सुधार के आई है. ये सेवाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. जियो फाइबर के अनोखे ऑफर के कारण होम ब्रॉडबैंड सेगमेंट में तेजी देखी जा रही है. जियो का बढ़ता दायरा भारत के हर गांव, कस्बे और शहर के साथ-साथ देश के छोटे और मीडियम-स्केल एंटरप्राइजेज को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में सक्षम बनाता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT