ADVERTISEMENT

Reliance Jio Q1 Results: मुनाफे में 2% का इजाफा; ARPU रहा सपाट

पिछली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,337 करोड़ रुपये था. जबकि आय 25,959 करोड़ रुपये रही थी.
NDTV Profit हिंदीसुदीप्त शर्मा
NDTV Profit हिंदी06:13 PM IST, 19 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance Jio) ने FY25 के Q1 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे में मासिक आधार पर 2% का इजाफा हुआ है. जबकि आय भी 2% बढ़कर 2647 करोड़ रुपये हो गई है.

रिलायंस जियो का ARPU (Average Revenue Per User)/प्रति कस्टमर आय इस तिमाही में हर महीने 181.70 रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ARPU 180.5 रुपये था.

इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,445 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछली तिमाही में ये 5,337 करोड़ रुपये था. पिछली तिमाही में आय 25,959 करोड़ रुपये रही थी.

इस तिमाही में EBITDA में भी 2.3% का उछाल है और ये बढ़कर 13,920 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी है.

रिलायंस जियो Q1 FY25 (QoQ)

  • आय 2% बढ़कर ₹26,478 करोड़ पहुंची

  • मुनाफा 2% बढ़कर ₹5,445 करोड़ पहुंचा

  • EBITDA 2.3% बढ़कर ₹13,920 करोड़ पहुंचा (पिछले क्वार्टर में ₹13,612 करोड़ था)

  • EBITDA मार्जिन 52.4% से बढ़कर 52.6% हुआ

  • जियो का कस्टमर बेस 48.18 करोड़ से बढ़कर 48.97 करोड़ पहुंचा

पेरेंट फर्म RIL के शेयर्स शुक्रवार को 1.78% की गिरावट के साथ 3,116.95 रुपये पर बंद हुए. इसकी तुलना में बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 1.1% की गिरावट आई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT