भारत के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मार्च तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 24% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये रहा. वहीं, बैंक की आय में 3% का उछाल देखने को मिला. बीते साल बैंक की ब्याज आय 40,393 करोड़ रुपये रही थी, जो इस साल मार्च तिमाही में 41,655 करोड़ रुपये दर्ज की गई.
कुल ब्याज आय 3% बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये (YoY)
मुनाफा 23.97% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये
ग्रॉस NPA 2.42% से घटकर 2.24% (QoQ)
नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (QoQ)
मार्च तिमाही के नतीजे आते ही SBI शेयर में तेज उछाल देखने को मिला. इंट्राडे में शेयर कुछ देर में करीब 3% के उछाल के साथ 833.30 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
फिलहाल, ये 0.61% चढ़कर 815.75 पर कारोबार कर रहा है.