ADVERTISEMENT

SBI Q1 Results: मुनाफे में 0.89% की हल्की बढ़त, लेकिन प्रोविजन में 38% के उछाल से चिंता

जबकि ब्याज आय (NII) में भी सालाना आधार पर 5.7% का इजाफा दर्ज किया गया. ये 38,905 करोड़ रुपये से बढ़कर जून तिमाही में 41,125 करोड़ रुपये हो गई.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:55 PM IST, 03 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सबसे बड़े भारतीय बैंक SBI (State Bank Of India) ने FY25 में पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 0.89% बढ़कर 17,035 करोड़ रुपये रहा. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 16,595 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था.

जबकि ब्याज आय (NII) में भी सालाना आधार पर 5.7% का इजाफा दर्ज किया गया. ये 38,905 करोड़ रुपये से बढ़कर जून तिमाही में 41,125 करोड़ रुपये हो गई.

वहीं इस क्वार्टर में प्रोविजन 37.9% (YoY) बढ़कर 3,449.4 करोड़ रुपये हो गया, जिससे हल्की चिंता

SBI Q1 FY25 नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • कुल ब्याज आय 5.7% उछाल के साथ 38,904.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 41,125 करोड़ रुपये पहुंच गई (YoY)

  • मुनाफा 0.89% इजाफे के साथ 16,884.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,035 करोड़ रुपये पहुंच गया (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.24% से घटकर 2.21% हुआ (QoQ)

  • नेट NPA 0.57% पर बरकरार (QoQ)

पिछली तिमाही में कैसे रहे थे नतीजे?

बैंक के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार रहे थे. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 24% बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये हो गया था. वहीं, बैंक की आय में 3% का उछाल देखने को मिला था और ये 41,655 करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी.

बैंक का ग्रॉस NPA भी Q-o-Q आधार पर 2.42% से घटकर 2.24 पहुंच गया था. जबकि नेट NPA 0.64% से घटकर 0.57% (Q-o-Q) पहुंच गया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT