ADVERTISEMENT

SBI Q2 Results: उम्मीदों से बेहतर नतीजे, मुनाफा 28% बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये

NII 5% बढ़कर 41,620 करोड़ रुपये हुए, मगर NIM 8 BPS घटा, CASA रेश्यो 40.03% पर रहा
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:35 PM IST, 08 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश के सबसे बड़े बैंक, SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने शानदार नतीजे जारी किए हैं. SBI का मुनाफा 28% बढ़कर आया है. दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 14,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि ब्लूमबर्ग को बैंक से इस तिमाही में 16,112 करोड़ रुपये मुनाफे का अनुमान था.

दूसरी तिमाही में बैंक की कोर इनकम यानी नेट इंट्रेस्ट आय (NII) 5% बढ़कर 41,620 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि बैंक का CASA रेश्यो 40.03% पर है. QoQ बैंक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन (NIM) भी 8 BPS की हल्की कमी आई है और ये घटकर 3.27% पर आ गया है.

SBI Q2 के नतीजे (स्टैंडअलोन)

  • मुनाफा 28% बढ़ा, 14,330 करोड़ से बढ़कर 18,331 करोड़ रुपये (YoY)

  • ब्याज आय 5% बढ़ी, 39,500 करोड़ से बढ़कर 41,620 करोड़ रुपये (YoY)

  • ग्रॉस NPA 2.21% से घटकर 2.13% (QoQ)

  • नेट NPA 0.57% से घटकर 0.53% (QoQ)

SBI की एसेट क्वालिटी

बैंक के NPA मोर्चे पर काफी सुधार दिखा है. SBI का नेट NPA 0.53% रहा है, वही बात करें ग्रॉस NPA की तो ये 2.21% से घटकर 2.13% पर आ गया है. बैंक के स्लिपेज में भी कुछ कमी आई है. दूसरी तिमाही में ये 0.51% रहा. आपकों बता दे बैंक के बोर्ड ने लॉन्ग टर्म बॉन्ड्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT