देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तीसरी तिमाही नतीजे खराब रहे हैं. बैंक का मुनाफा 35.4% घटकर आया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 14,205 करोड़ रुपये से घटकर 9,163.96 करोड़ रुपये पर आ गया है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में SBI से 13,325.9 करोड़ रुपये मुनाफे की उम्मीद थी.
मुनाफा भले ही घटा है मगर बैंक के नेट इंट्रेस्ट इनकम में सालाना आधार पर 4.5% की बढ़त हुई है. NII 38,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 39,815.73 करोड़ रुपये हो गया है.
मुनाफा 35.4% घटा, 14,205 करोड़ से घटकर 9,163.96 करोड़ रुपये (YoY)
नेट इंट्रेस्ट इनकम 4.5% बढ़ा, 38,069 करोड़ से बढ़कर 39,815.73 करोड़ रुपये (YoY)
ग्रॉस NPA: 2.42% vs 2.55% (QoQ)
नेट NPA: 0.64% vs 0.64% (QoQ)
SBI ने साफ किया कि उसने कर्मचारियों के पेंशन के लिए 5400 करोड़ रुपये का प्रोविजन किया है. यही नहीं उसने 2022 में रिटायर हुए कर्मचारियों के
बैंक का ऑपरेटिव प्रॉफिट 19.36% घटकर 20,336 करोड़ रुपये पर आ गया है. इसमें कर्मचारियों के वेतन और पेंशन संबंधी 6,313 करोड़ रुपये के प्रोविजन शामिल नहीं है.
अच्छी बात ये है कि बैंक की एसेट क्वॉलिटी सुधरी है.तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस NPA 13 BPS यानी बेसिस प्वाइंट सुधरकर 2.42% पर आ गया है. ग्रॉस स्लिपेजेज 5,046 करोड़ रुपये रहे हैं, इसमें 17 BPS की बढ़ोतरी हुई है.