ADVERTISEMENT

टाटा मोटर्स के पहली तिमाही नतीजे अनुमान मुताबिक, लेकिन मुनाफा 63% गिरा

Tata Motors Q1 Results: टाटा मोटर्स का मार्जिन एक साल पहले की पहली तिमाही के 14% के मुकाबले घटकर 9.3% रह गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:14 PM IST, 08 Aug 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा मोटर्स का मुनाफा घटा है. टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ जून तिमाही में 63% गिरा, लेकिन फिर भी बाजार की उम्मीदों पर खरा उतरा है, शुक्रवार को एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, नेक्सन निर्माता का शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही में घटकर 3,924 करोड़ रुपये रह गया, जबकि आय भी साल-दर-साल 2.5% घटकर 1.04 लाख करोड़ रुपये रह गई है. ब्लूमबर्ग पोल में जानकारों ने कंपनी की आय 1.01 लाख करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 3,972.1 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था.

टाटा मोटर्स की पहली तिमाही की खास बातें (कंसो, YoY)

  • आय 2.5% घटकर 1.04 लाख करोड़ रुपये रही, जो पहले 1.07 लाख करोड़ रुपये था (ब्लूमबर्ग अनुमान: 1.01 लाख करोड़ रुपये)

  • Ebitda 35% घटकर 9,724 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 14,972 करोड़ रुपये था (अनुमान: 10,717.6 करोड़ रुपये)

  • Ebitda मार्जिन 9.3% रहा, जो पहले 14% था (अनुमान: 10.5%)

  • शुद्ध लाभ 63% घटकर 3,924 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 10,514 करोड़ रुपये था (अनुमान: 3,972.1 करोड़ रुपये)

एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि तिमाही में टाटा मोटर का प्रदर्शन सभी बिजनेस में बिक्री में गिरावट और मुख्य रूप से JLR की लाभप्रदता में गिरावट से प्रभावित हुआ है. इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन के अनुसार, कंपनी की लाभप्रदता मुख्य रूप से अमेरिकी ऑटो टैरिफ से प्रभावित हुई है.

समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पीबी बालाजी ने कहा, "मैक्रो चुनौतियों के बावजूद, कंपनी ने अपने मजबूत बिजनेस के बूते एक मुनाफेवाली तिमाही दी. जैसे-जैसे टैरिफ पर स्पष्टता सामने आती है और त्योहारी मांग बढ़ती है, हमारा लक्ष्य प्रदर्शन में तेजी लाना और पूरे पोर्टफोलियो में तेजी से पुनर्निर्माण करना है. अक्टूबर 2025 में होने वाले डीमर्जर को देखते हुए हमारा ध्यान दूसरी छमाही में एक मजबूत प्रदर्शन देने पर बना हुआ है."

शुक्रवार को, टाटा मोटर्स के शेयर NSE पर 2.43% गिरकर 633.70 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 0.95% गिरकर 24,363.30 अंक पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT