ADVERTISEMENT

Tata Steel Q1 Results: मुनाफा 92% घटा लेकिन नतीजे अनुमान से बेहतर

जून तिमाही में ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल के मुताबिक कंपनी को 122.3 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी06:51 PM IST, 24 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा स्टील (Tata Steel) ने जून तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा करीब 92% घटकर 634 करोड़ रुपये रहा है जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 122.3 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान था.

आय में भी 6% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है और ये 63,430 करोड़ रुपये से घटकर 59,490 करोड़ रुपये पर आ गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 56,337.8 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

टाटा स्टील के मुनाफे पर, बढ़ी हुई इन्वेंट्री कॉस्ट का काफी असर देखने को मिला जिसकी वजह से मुनाफे में ये गिरावट देखने को मिली.

टाटा स्टील Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 7,765 करोड़ रुपये से घटकर 634 करोड़ रुपये (122.3 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान था)

  • आय 63,430 करोड़ रुपये से घटकर 59,490 करोड़ रुपये (56,337.8 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 14,973 करोड़ रुपये से घटकर 5,174 करोड़ रुपये (5,050.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 23.61% से घटकर 8.7% (9% का अनुमान था)

किस सेगमेंट से कितना EBITDA (YoY)

  • टाटा स्टील के इंडिया ऑपरेशंस से 23.58% की गिरावट के साथ 7,347 करोड़ रुपये

  • यूरोप ऑपरेशंस में 1,569.15 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग घाटा

  • टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स का ऑपरेटिंग मुनाफा 165 करोड़ रुपये

नतीजों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए टाटा स्टील के MD और CEO, TV नरेंद्रन ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर्स और सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि ग्रीनर स्टील की ओर बढ़ा जा सके.

सोमवार को नतीजों से पहले टाटा स्टील का शेयर BSE पर 1.03% की गिरावट के साथ 115.45 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT