देश की दिग्गज IT कंपनी TCS ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं.
Q1 में कंपनी का मुनाफा 3.2% कम होकर 12,105 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि ब्लूमबर्ग ने इसके 11,959 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि कंपनी की आय में 2.2% की बढ़ोतरी हुई है और ये पहली तिमाही में 61,613 करोड़ रुपये रही.
बोर्ड ने 10 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
कुल आय 2.2% बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रही (62,128.4 करोड़ रुपये का अनुमान था).
मुनाफा 3.2% कम होकर 12,105 करोड़ रुपये रहा (11,959 करोड़ रुपये का अनुमान था).
EBIT 3% कम होकर 15,442 करोड़ रुपये रहा. (15,245.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)
मार्जिन 26% से गिरकर बढ़कर 24.7% रहा (24.50% का अनुमान था)
Source: Exchange filing