देश की सबसे बड़ी IT कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितंबर तिमाही (Q2FY24) में अनुमान मुताबित नतीजे जारी किए हैं.
कंपनी का मुनाफा ब्लूमबर्ग के अनुमान के मुताबिक रहा है और मुनाफा 2.42% बढ़ा है. TCS का मुनाफा 11,074 करोड़ से बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये रहा है.
कंपनी की आय में भी 0.52% की बढ़त देखने को मिली है. आय 59,381 करोड़ से बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये रही है. कॉन्स्टैंट करेंसी में TCS की डॉलर आय 2.8% बढ़कर $7.21 बिलियन रही है (YoY).
नतीजों के साथ TCS ने 9 रुपये/शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है.
मुनाफा 11,074 करोड़ से बढ़कर 11,342 करोड़ रुपये (11,372 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 59,381 करोड़ से बढ़कर 59,692 करोड़ रुपये (60,641 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBIT 13,755 करोड़ से बढ़कर 14,483 करोड़ रुपये (14,420 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBIT मार्जिन 23.2% से बढ़कर 24.26% (23.78% का अनुमान था)
नतीजों के साथ ही कंपनी ने 17,000 करोड़ रुपये के बायबैक को भी मंजूरी दी है. बायबैक के लिए कंपनी ने 4,150 रुपये/शेयर का भाव तय किया है.
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की एट्रीशन दर घटकर 14.9% रही है, अप्रैल-जून में ये 17% थी. TCS ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तैयार वर्कफोर्स (Gen-AI) की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही महिला कर्मचारियों की संख्या भी अब कुल वर्कफोर्स का 35.8% हो गई है.
इसके साथ ही TCS की ऑर्डरबुक $11.2 बिलियन रही है और बुक-टू-बिल रेश्यो 1.6 पर रहा.
TCS ने अल-नूर रामजी (Al-Noor Ramji) को 5 साल के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है. इसके साथ ही कंपनी ने केकी मिस्त्री (Keki Mistry) को भी 5 साल के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद पर दोबारा नियुक्त किया है
डील मिलने की रफ्तार बढ़ने से दूसरी तिमाही में ऑर्डरबुक काफी बढ़ी है और ये आंकड़ा किसी एक तिमाही में दूसरी सबसे ज्यादा टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) का आंकड़ा है.के. कृतिवासन, CEO, TCS
बुधवार को नतीजों के पहले TCS का शेयर BSE पर 0.52% की मामूली गिरावट के साथ 3610.2 पर बंद हुआ.