देश की सबसे बड़ी टेक सेक्टर की कंपनी TCS ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी की आय, मुनाफा और मार्जिन, तीनों में अनुमान के मुताबिक बढ़ोतरी हुई है. तिमाही आधार पर इनमें सुधार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा TCS ने अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड भी देने का ऐलान किया है.
कंपनी का मुनाफा 4.1% (QoQ) के इजाफे के साथ 12,444 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही में ये 11,955 करोड़ रुपये था.
वहीं कंपनी की आय 0.4% (QoQ) इजाफे के साथ 64,259 करोड़ रुपये से बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
कंपनी के EBIT और EBIT मार्जिन में भी तिमाही आधार पर सुधार देखने को मिला है. EBIT 15,465 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,657 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि ये भी अनुमान से कम है. जबकि EBIT मार्जिन बीती तिमाही के 24.1% से बढ़कर इस तिमाही में 24.5% पर पहुंच गया है.
TCS बोर्ड ने 10 रुपये/शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये/शेयर के स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा की है.
TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या में भी 5,270 की गिरावट आई है. वहीं यूरोप में कंपनी के बिजनेस में 1.5% और नॉर्थ अमेरिका में 2.3% की गिरावट आई है. बड़ी डील की बात करें तो इस तिमाही में 10.6 बिलियन डॉलर के बड़ी डील कंपनी को मिलीं. ये तिमाही आधार पर 18.6% की ग्रोथ है. जबकि सालाना आधार पर ये 26% का इजाफा है. BFSI में सालाना आधार पर 0.9% की ग्रोथ हुई है.
आय 0.4% बढ़ी, 63,973 करोड़ रुपये से बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये पर पहुंची (अनुमान 64,749 करोड़ रुपये का था)
मुनाफा 4.1% बढ़ा, 11,955 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,444 करोड़ रुपये हुआ (अनुमान 12,537 करोड़ रुपये का था)
EBIT 1.2% बढ़ा, 15,465 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,657 करोड़ रुपये पहुंचा (अनुमान 15,986 करोड़ रुपये का था)
EBIT मार्जिन 24.1% से बढ़कर 24.5% पहुंचा (अनुमान 24.7% का था)