देश की सबसे बड़ी IT कंपनी, TCS ने चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 12% से ज्यादा बढ़ा है. मुनाफा 11,097 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,502 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
इसके साथ ही कंपनी की आय भी आय 60,583 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गई है. आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को Q4 में 12,034 करोड़ रुपये के मुनाफे और 61,451.3 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ने FY24 के लिए 28 रुपये/शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया.
Q4 में कंपनी की आय डॉलर सालाना आधार पर 2.3% बढ़कर $7,195 करोड़ रही वहीं कॉन्स्टैंट करेंसी में ये ग्रोथ 2.2% की रही.
मीडिया स्टेटमेंट में कंपनी के CEO, के कृतिवासन ने कहा, 'हमें खुशी है कि हमें Q4 और FY24 को अब तक के सबसे ज्यादा बड़े ऑर्डरबुक और 26% के ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ पूरा किया है'.
मुनाफा 11,097 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,502 करोड़ रुपये (12,034 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 60,583 करोड़ रुपये से बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये (61,451.3 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBIT 15,155 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,918 करोड़ रुपये
मार्जिन 25.01% से बढ़कर 25.99%
Source: Exchange filing
व्यापक वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में हम अपने ग्राहकों के करीब रहे हैं और उन्हें उनकी मुख्य प्राथमिकताओं पर काम करने में मदद कर रहे हैं.के कृतिवासन, CEO, TCS
TCS की टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) Q4 में $13.2 बिलियन रही जो रिकॉर्ड स्तरों पर है.
FY24 में कंपनी की TCV रिकॉर्ड स्तरों पर यानी $42.7 बिलियन रही
EBIT मार्जिन 24.6%, नेट मार्जिन 19.3% रहा
FY24 में मुनाफा 10.5% बढ़कर 46,585 करोड़ रहा (YoY)
पिछले 12 महीनों के आधार पर कंपनी की एट्रीशन दर 12.5% रही
31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास कुल 6,01,546 कर्मचारी थे
नतीजों के पहले शुक्रवार को BSE पर TCS का शेयर 0.45% की बढ़त के साथ 4000.30 पर बंद हुआ.