ADVERTISEMENT

Tech Mahindra Q2 Results: अनुमान से बेहतर रहे टेक महिंद्रा के नतीजे, मुनाफा 45% बढ़ा

IT फर्म ने 1,257.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि विश्लेषकों ने 1,013 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:54 AM IST, 19 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टेक महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 45.4% बढ़ा है, जो कि विश्‍लेषकों के अनुमान से से काफी ज्‍यादा है.

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, सितंबर में समाप्त हुई तिमाही में IT फर्म टेक महिंद्रा ने 1,257.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, विश्लेषकों ने 1,013 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था.

ऑपरेशन से कंपनी की आय 13,313.2 करोड़ रुपये रही, जो QoQ आधार पर 2.4% और YoY आधार पर पर 3.5% ज्‍यादा है.

टेक महिंद्रा Q2 (कंसो) QoQ

  • आय ₹13,005.5 करोड़ से 2.4% बढ़कर ₹13,313.2 करोड़ (₹13,211 करोड़ का अनुमान था)

  • नेट प्रॉफिट ₹865 करोड़ से 45.4% बढ़कर ₹1,257.5 करोड़ (₹1,013 करोड़ का अनुमान था)

  • EBIT ₹1,102.3 करोड़ से 16.2% बढ़कर ₹1,280.4 करोड़ (₹1,228 करोड़ का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 8.47% से 114 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 9.61% (9.3% का अनुमान था)

कंपनी के CEO मोहित जोशी ने कहा, 'भले ही IT इंडस्‍ट्री में नरमी बनी हुई है, लेकिन हम अपने स्‍ट्रैटेजिक सुधार के प्रयासों पर आगे बढ़ रहे हैं. हमें कम्‍यूनिकेशन और मैन्‍युफैक्‍चरिंग में कमजोरी दिख रही है.' उन्‍होंने कहा, 'प्रोजेक्‍ट फोर्टियस (तीन वर्षीय टर्नअराउंड प्रोग्राम) के चलते मार्जिन में विस्‍तार हुआ है.'

प्रोजेक्ट फोर्टियस (Fortius) की बदौलत इस तिमाही में मार्जिन बढ़ी है. हमने BFSI वर्टिकल में नए लोगो पर हस्ताक्षर किए हैं. बाकी सभी वर्टिकल में तेजी देखी गई है. सर्विस पोर्टफोलियो को व्यापक बनाने के लिए नई साझेदारी की घोषणा करते हुए हम उत्साहित हैं.
मोहित जोशी, CEO, टेक महिंद्रा

CEO के मुताबिक, कंपनी सर्विस पोर्टफोलिया के विस्‍तार के लिए पार्टनरशिप कर रही है और फ्रेशर हायरिंग प्रोग्राम में निवेश जारी है.

शुक्रवार को टेक महिंद्रा के शेयर इंट्राडे में 1702.40 रुपये की हाई और 1,645.60 रुपये की लो को छूने के बाद ओवरऑल 0.82% की गिरावट के साथ 1685.15 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT