ADVERTISEMENT

Titan Q2 Results: मुनाफा 9.7% बढ़कर 916 करोड़ रुपये, मार्जिन पर दिखा दबाव

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 68 स्टोर्स खोले हैं, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या सितंबर 2023 तक बढ़कर अब 2,613 हो गई है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी03:22 PM IST, 03 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मार्जिन पर दबाव के बावजूद देश की सबसे बड़ी ब्रैंडेड ज्वेलरी कंपनी टाइटन (Titan Co.) ने अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए हैं, कंपनी का वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में मुनाफा और आय दोनों बढ़ी है.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक टाइटन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 9.7% बढ़कर 916 करोड़ रुपये रहा है. जबकि ब्लूमबर्ग एनालिस्ट का अनुमान 866.6 करोड़ रुपये का था. आय 36.7% बढ़कर 12,529 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अनुमान 9,772.5 करोड़ रुपये का था.

टाइटन Q2 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 9.7% बढ़कर 916 करोड़ रुपये (866.6 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • ऑपरेटिंग मुनाफा 13.2% बढ़कर 1,411 करोड़ रुपये (1,273.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 36.7% बढ़कर 12,529 करोड़ रुपये (9,772.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • ऊंचे खर्चों की वजह से मार्जिन 13.6% से घटकर 11.3% (13% का अनुमान था)

68 नए स्टोर्स जोड़े

टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने इस तिमाही के दौरान 68 स्टोर्स खोले हैं, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या सितंबर 2023 तक बढ़कर अब 2,613 हो गई है. सबसे ज्यादा 39 स्टोर्स ज्वेलरी बिजनेस के लिए जोड़े गए, जबकि घड़ियों के लिए 20 स्टोर्स जोड़े गए. 5 स्टोर्स चश्मों के लिए और 4 Taneira आउटलेट्स जोड़े गए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT