ADVERTISEMENT

Wipro Q1 Results: नतीजे उम्मीद मुताबिक, लेकिन बाजार निराश, ADR 11% तक लुढ़का

विप्रो ने डॉलर टर्म में Q2FY25 के लिए ग्रोथ का गाइडेंस बढ़ाकर +1% किया, कंपनी ने जून तिमाही में $1.15 बिलियन डॉलर के नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:09 PM IST, 19 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विप्रो (Wipro) का पहली तिमाही में मुनाफा 2,858 करोड़ से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये हो गया हैं. जून तिमाही (Q1FY25) में कंपनी के मुनाफे में 6.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में कंपनी की आय 22,208 करोड़ से घटकर 21,964 करोड़ रुपये रही है.

EBIT में भी सुधार दिखा, ये 1.8% बढ़ा है. EBIT 3,560 करोड़ से बढ़कर 3,625 करोड़ रुपये हो गया है. मार्जिन में भी कुछ सुधार दिखा, मार्जिन 16% से बढ़कर 16.5% हो गया है.

विप्रो Q1 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.3% बढ़ा, 2,858 करोड़ से बढ़कर 3,037 करोड़ रुपये

  • रेवेन्यू 1% घटा, 22,208 करोड़ से घटकर 21,964 करोड़ रुपये

  • EBIT 1.8% बढ़ा, 3,560 करोड़ से बढ़कर 3,625 करोड़ रुपये

  • EBIT मार्जिन 16% से बढ़कर 16.5%

नतीजों के साथ कंपनी ने FY24 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी बढ़ाया है. कंपनी को अनुमान है कि FY25 में ग्रोथ -1 से 1% की रेंज में रहेगी. पिछले 12 महीने में कंपनी का एट्रीशन रेट 14.1% (QoQ) रहा है, जो इससे पहले तिमाही में 14.2% से कम है. कांस्टेंट करेंसी टर्म्स में IT सर्विसेज का रेवेन्यू 1% (तिमाही दर) घटा है कंपनी को Q2 में IT सर्विसेज का रेवेन्यू -1 से 1% बढ़ने की उम्मीद है.

विप्रो के CHRO ने बताया कि कंपनी 10000 से 12000 फ्रेशर्स को FY25 में हायर करेगी. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर विप्रो के CEO ने कहा कि विप्रो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित क्लाईंट्स तक मदद के लिए पहुंच रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT