ADVERTISEMENT

Wipro Q2 Results: नतीजे अनुमान मुताबिक, मुनाफा 6.8% बढ़ा; मगर ADR में जोरदार गिरावट

इस तिमाही में कंपनी की आय 21,963 करोड़ से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने नतीजों के साथ 1 शेयर पर 1 शेयर के बोनस का भी ऐलान किया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:56 PM IST, 17 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विप्रो (Wipro) का दूसरी तिमाही (Q2) में मुनाफा 3,003 करोड़ से बढ़कर 3,208 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही (Q2FY25) में कंपनी के मुनाफे में 6.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस तिमाही में कंपनी की आय 21,963 करोड़ से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये रही है.

EBIT में भी सुधार दिखा, ये 1.3% बढ़ा है. EBIT 3,625 करोड़ से बढ़कर 3,672 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं मार्जिन 16.5% पर फ्लैट रहा है.

नतीजे अनुमान मुताबिक होने के बावजूद कंपनी के ADR में 3% की जोरदार गिरावट दर्ज की गई है.

विप्रो Q2 नतीजे (कंसो, QoQ)

  • मुनाफा 6.8% बढ़ा, 3,003 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,208 करोड़ रुपये (अनुमान 2,996 करोड़ रुपये का था)

  • रेवेन्यू 1.5% बढ़ा, 21,963 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,302 करोड़ रुपये (अनुमान 22,271 करोड़ रुपये का था)

  • EBIT 1.3% बढ़ा, 3,625 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,672 करोड़ रुपये (अनुमान 3,625 करोड़ रुपये का था)

  • मार्जिन 16.5% पर फ्लैट रहा (अनुमान 16.3% का था)

नतीजों के साथ कंपनी ने Q3 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को भी बढ़ाया है. कंपनी ने डॉलर टर्म में रेवेन्यू गाइडेंस को -2.0% से बढ़ाकर 0.0% कर दिया है. विप्रो ने नतीजों के साथ 1 शेयर पर 1 शेयर के बोनस का भी ऐलान किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT