विप्रो ने दिसंबर तिमाही में कमोबेश अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 2,667.3 करोड़ से बढ़कर 2,700.6 करोड़ रुपये रहा है वहीं कंपनी की आय 22,515 करोड़ से घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये पर आ गई है.
तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन में काफी बड़ा सुधार देखने को मिला है. इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन 105 बेसिस प्वाइंट बढ़ा है और 13.66% से बढ़कर 14.71% पर आ गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्जिन 14.64% रहने का अनुमान था.
ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 2,699 करोड़ के मुनाफे और 22,094 करोड़ की आय का अनुमान था.
मुनाफा 2,667.3 करोड़ से बढ़कर 2,700.6 करोड़ रुपये (2,669 करोड़ का अनुमान था)
आय 22,515 करोड़ से घटकर 22,205.1 करोड़ रुपये (22,094 करोड़ का अनुमान था)
EBIT 3,075.7 करोड़ से बढ़कर 3,267.1 करोड़ रुपये (3,240 करोड़ का अनुमान था)
मार्जिन 13.66% से बढ़कर 14.71% (14.64% का अनुमान था)
कंपनी ने कॉन्सटेंट करेंसी टर्म्स के आधार पर Q4FY24 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस -1.5% से बढ़ाकर 0.5% किया है.
कंपनी के CEO थिएरी डेलापोर्टे (Thierry Delaporte) ने कहा, 'लोगों, प्रक्रियाओं और बिजनेस ऑपरेशन में हमारा निवेश अब हमें वापस मिल रहा है'.
उन्होंने आगे कहा, 'सीजन के आधार पर नाजुक तिमाही, डील बुकिंग का मोमेंटम मजबूत रहा है. हमारी डील में 20% YoY ग्रोथ रही है. इसके अलावा, हम गाइडेंस में बढ़ोतरी की वापसी के शुरुआती संकेत देख रहे हैं जैसा कि हमारे कैपको बिजनेस (Capco business) में ऑर्डर बुकिंग में डबल डिजिट ग्रोथ से पता चलता है'.
नतीजों के पहले विप्रो का शेयर BSE पर 3.88% की तेजी के साथ 465.45 पर बंद हुआ.