ADVERTISEMENT

Zomato Q3 Review: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 52-हफ्ते की ऊंचाई पर

कंपनी के नतीजे ब्रोकरेजेज को रास आए और उन्होंने शेयर के टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है.
NDTV Profit हिंदीमंगलम मिश्र
NDTV Profit हिंदी10:25 AM IST, 09 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के तिमाही नतीजे ब्रोकरेजेज को रास आ गए हैं. ब्रोकरेजेज ने जोमैटो का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. साथ ही ब्रोकरेजेज ने कंपनी की परफॉर्मेंस आगे भी ऐसी ही रहने के संकेत दिए हैं. अधिकतर ब्रोकरेज ने ब्लिंकिट बिजनेस की ओर भी ध्यान खींचा है और इसके चलते आगे अच्छी परफॉर्मेंस के संकेत दिए हैं.

दिसंबर तिमाही नतीजों से उछला शेयर

  • जोमैटो शुक्रवार को 151.40 पर पहुंच गया, जो कि 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर है.

  • कंपनी शेयर इंट्राडे में 5.07% चढ़कर 151.40 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

  • फिलहाल, शेयर 3.19% चढ़कर 148.70 पर कारोबार कर रहा है.

जोमैटो Q3FY24 नतीजे (कंसोलिडेटेड, QoQ)

  • आय 15.4% बढ़कर 3,288 करोड़ रुपये

  • कुल मुनाफा 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 138 करोड़ रुपये

  • 47 करोड़ रुपये EBITDA घाटे के मुकाबले 51 करोड़ रुपये का EBITDA

  • मार्जिन 1.55% पर सपाट

क्या है कंपनी पर ब्रोकरेज की राय?

Motilal Oswal

  • BUY रेटिंग और 18% अपसाइड के साथ 170 रुपये का टारगेट प्राइस

  • मैनेजमेंट को लॉन्ग टर्म रेवेन्यू गाइडेंस 40% YoY का अनुमान

  • एडजस्टेड EBITDA 4.2% के अनुमान के मुकाबले 5.3% पर

  • FY24/FY25 के लिए 70%/41% YoY ग्रोथ का अनुमान

  • ब्लिंकिट के एक्सपेंशन से क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में आउटपरफॉर्मेंस

  • FY23-26E के लिए फूड डिलीवरी वर्टिकल्स में रेवेन्यू CAGR 29%/99% का अनुमान

Morgan Stanley

  • टारगेट प्राइस 140 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये के साथ 'OVERWEIGHT' रेटिंग

  • कंट्रिब्यूशन मार्जिन के साथ-साथ फूड डिलीवरी EBITDA में तेजी

  • कोर बिजनेस EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है

  • क्विक कॉमर्स में घाटा कम हुआ, हालांकि वॉल्यूम अनुमान से कम

  • मार्जिन में बढ़ोतरी और टॉप-लाइन ग्रोथ से मुनाफे का अनुमान

Jefferies

  • टारगेट प्राइस 190 रुपये से बढ़ाकर 205 रुपये के साथ BUY रेटिंग

  • Q3 में रेवेन्यू अनुमान से 5% ज्यादा

  • ओवरऑल GMV ग्रोथ मजबूत, EBITDA दोनों बिजनेस में ज्यादा

  • फूड, गोल्ड प्राइसिंग में ग्रोथ लाइन पर, आगे भी गिरावट रहने का अनुमान

  • सीजन के उतार-चढ़ाव के बीच क्विक कॉमर्स के आंकड़े बेहतर

  • एडजस्टेड EBITDA में 4-10% की बढ़ोतरी

शेयर में बड़े सौदे

शेयर में प्री-मार्केट ट्रेड में 44.5 लाख यानी 0.1% इक्विटी का सौदा हुआ

इसके साथ ही, शेयर में बड़े सौदे में 15.2 लाख और 12.4 लाख शेयरों का लेन-देन हो चुका है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT