अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों में जोरदार जोश दिख रहा है. कथित धोखाधड़ी की जांच के दौरान पिछले कुछ दिनों से रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में लगातार गिरावट जारी रही है. आज भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. मगर दोपहर बाद सबकुछ बदल गया.
आज इन शेयरों ने लोअर सर्किट छूने के बाद तगड़ा यू-टर्न ले लिया है. इनमें जोरदार उछाल है. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस पावर और रिलायंस होम फाइनेंस में 3-4 परसेंट की तेजी है.
ताजा घटनाक्रम में, ED ने कहा कि वे अगले सात से दस दिनों में अनिल अंबानी को फिर से तलब करेंगे. कंद्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को अनिल अंबानी से आठ घंटे तक पूछताछ की है.
ED ने 17,000 करोड़ रुपये के इस डिफॉल्ट को सबसे बड़े कॉर्पोरेट ऋण धोखाधड़ी में से एक माना है. ये मामला बैंक कर्ज वसूली और कॉर्पोरेट गवर्नेंस की लगातार चुनौतियों को सामने ला रहा है.
अनिल अंबानी समूह के शेयरों में रिलायंस पावर में बड़ी गिरावट दिखी थी. ये भी 5% के निचले सर्किट को छू गई और 42.94 रुपये प्रति शेयर पर आ गई. सुबह 10:40 बजे तक ये शेयर निचले सर्किट से बाहर आकर 4.87% की गिरावट के साथ 42.98 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, मगर दोपहर 12 बजे के बाद सर्किट खुला और शेयर में तेजी आने लगी. दोपहर तीन बजे तक ये शेयर 4 परसेंट से ज्यादा की तेजी दिखा चुका था.
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने भी निचले सर्किट को छू गई, लेकिन समूह के अन्य शेयरों की तुलना में इसमें सबसे ज्यादा सुधार हुआ. सुबह 10:41 बजे तक शेयर 2.90% की गिरावट के साथ 273.2 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. मगर यहां भी दोपहर 12 बजे के बाद सर्किट खुल गया और फिलहाल शेयर में तेजी है.