ADVERTISEMENT

MSCI Rejig: MSCI पुनर्गठन में स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, वारी एनर्जीज, हिताची एनर्जी को जोड़ा गया

नुवामा अल्टरनेटिव के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट से $287 मिलियन और स्विगी में $285 मिलियन का निवेश आने की उम्मीद है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:47 AM IST, 08 Aug 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में फिर बदलाव हो रहा है. शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, वारी एनर्जीज़ और हिताची एनर्जी इंडिया को अगस्त 2025 के पुनर्संतुलन में MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में जोड़ा गया है.ये बदलाव 26 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद प्रभावी होंगे. सोना BLW प्रिसिजन और थर्मैक्स को हटा दिया गया है.

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट से $287 मिलियन का निवेश आने की उम्मीद है, जबकि स्विगी से $285 मिलियन का निवेश आने की उम्मीद है. हिताची एनर्जी और वारी एनर्जीज़ से 240 मिलियन डॉलर और 217 मिलियन डॉलर का निवेश आने की उम्मीद है. सोना BLW और थर्मैक्स से क्रमशः 186 मिलियन डॉलर और 154 मिलियन डॉलर का निवेश निकल सकता है.

इसके अलावा, MSCI ने CG पावर का वेटेज बढ़ाया है और इटरनल, एशियन पेंट्स, जिंदल स्टील एंड पावर तथा हैवेल्स इंडिया का वेटेज घटाया है.

MSCI इंडिया स्मॉल कैप इंडेक्स में 15 शेयर जोड़े गए और छह हटाए गए. इन शेयरों में बेलराइज इंडस्ट्रीज, ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, सीएसबी बैंक, इंडिया ग्लाइकॉल्स, इन्वेंटुरस नॉलेज, लॉयड्स एंटरप्राइजेज, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, प्रिवी स्पेशियलिटी केम, सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन, थर्मैक्स, ट्रांसरेल लाइटिंग, यथार्थ हॉस्पिटल ट्रॉमा और जिंका लॉजिस्टिक्स शामिल हैं.

स्मॉल-कैप इंडेक्स से हटाए गए शेयरों में भारत डायनेमिक्स, ईजी ट्रिप प्लानर्स, हिकल, जैन इरिगेशन सिस्टम्स, एमएसटीसी और प्रोटीन ईगव टेक शामिल हैं.

नुवामा रिसर्च के अनुसार, IKS में सबसे ज़्यादा 1.2 करोड़ डॉलर का निवेश हो सकता है, उसके बाद कैप्री ग्लोबल और ब्रेनबीज में क्रमशः 70 लाख डॉलर का निवेश हो सकता है. भारत डायनेमिक्स से सबसे ज्यादा 29 मिलियन डॉलर की निकासी होने की उम्मीद है.

इसके अलावा, MSCI ने 360 वन, पेटीएम, जेबी केमिकल्स, केन्स और एफकॉन्स का वेटेज बढ़ा दिया है, जबकि फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, सीईएससी, जेएंडके बैंक, आदित्य बिड़ला फैशन और हैप्पी फोर्जिंग्स का वेटेज कम कर दिया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT