ADVERTISEMENT

Jefferies Picks: नवंबर में किन शेयरों पर लगाएं दांव, ये हैं जेफरीज की टॉप 27 पिक्स

जेफरीज की मानें तो फाइनेंशियल सेक्टर में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक समेत ये कंपनियां देंगी बड़ा मुनाफा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:26 AM IST, 23 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जेफरीज ने नवंबर के लिए 27 शेयरों मे 'खरीदारी' की राय दी है, जबकि 5 शेयरों को ब्रोकरेज फर्म ने 'Underperform' रेटिंग दी है.

फाइनेंशियल सेगमेंट में एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस, ICICI बैंक, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, इंडसइंड बैंक और श्रीराम फाइनेंस टॉप 'BUY' लिस्ट में हैं.

ऑटोमोटिव सेक्टर में TVS, आयशर मोटर्स टॉप पिक्स हैं, जबकि फार्मा में जेफरीज ने पीरामल फार्मा, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज पर दांव लगाया है.

यहां देखिए नवंबर की टॉप पिक्स

ICICI बैंक

  • टारगेट प्राइस- 1,250 रुपये

  • रिटर्न पोटेंशियल- 35.6%

  • ICIC बैंक तेज ग्रोथ, अच्छी एसेट क्वालिटी और इक्विटी पर बढ़िया रिटर्न जारी रख सकता है.

  • लोन बुक भी बेहतर है, कॉरपोरेट लोन सेक्टर में एसेट क्वालिटी रिकवर कर रही है.

  • FY23-26 के मुनाफे में 17% CAGR, FY25 में 18.1% के ROE का आंकलन

एक्सिस बैंक

  • टारगेट प्राइस- 1,250 रुपये

  • रिटर्न पोटेंशियल- 26%

  • ऊंची ग्रोथ और ROE का अनुमान

  • पुराने इन्वेस्टमेंट ने फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाया है

  • सिटीबैंक इंडिया रिटेल बिजनेस के साथ इंटीग्रेशन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है.

  • एक्सिस बैंक के पास दुनिया की कुछ सबसे बेहतरीन रेटिंग वाली मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन है. डिजिटल प्लेटफॉर्म ने 1,300 करोड़ रुपये का मुनाफा बताया है.

  • जेफरीज का अनुमान है कि FY23-26 में कंपनी का मुनाफा 16% CAGR हो सकता है

इंडसइंड बैंक

  • टारगेट प्राइस- 1,800 रुपये

  • रिटर्न पोटेंशियल- 21%

  • अगले 3 से 5 सालों में बैंक का लोन 20% CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान.

  • क्योंकि बैंक, हाउसिंग, उपयोग की जा चुकी कार, मर्चेंट फाइनेंसिंग, गोल्ड लोन और बिजनेस बैंकिंग के सेक्टर में जाने की योजना बना रहा है.

बजाज फाइनेंस

  • टारगेट प्राइस- 9,470 रुपये

  • रिटर्न पोटेंशियल- 33.10%

  • अगले तीन साल तक बजाजा फाइनेंस की ग्रोथ 30% CAGR हो सकती है. कंपनी नए बाजारों तक पहुंच बना रही है, साथ ही कई नए प्रोडक्ट भी ला रही है.

  • जेफरीज का अनुमान है कि FY25 में ROA 4.5% रहेगा, जबकि इस कैलकुलेशन में FY23-25 के नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 40 बेसिस प्वाइंट की कमी आई है.

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ

  • टारगेट प्राइस- 670 रुपये

  • रिटर्न पोटेंशियल- 19.5%

  • जेफरीज के मुताबिक एजेंसियों में विस्तार और प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ कस्टमर आधारित प्रोडक्ट को बेहतर बनाने की दिशा में उठाए गए कदम ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.

  • डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के विस्तार और एजेंट्स की प्रोडक्टिविटी को बेहतर करने के लिए उठाए गए कदमों से भी ग्रोथ तेज होगी.

  • प्रीमियम ग्रोथ तेज होगी, जिसमें 31-32% का ऊंचा मार्जिन मिलेगा. ये ICICI प्रूडेंशियल की नई रेटिंग में तेजी के लिए जिम्मेदार बड़ा कारण है.

श्रीराम फाइनेंस

- टारगेट प्राइस- 2 रुपये

- रिटर्न पोटेंशियल- 15.6%

- फंड कॉस्ट के बढ़ने के चलते अल्पकालिक अवधि में मार्जिन प्रेशर बढ़ेगा

- श्रीराम फाइनेंस से FY23-26 के बीच 18% EPS, CAGR और 15% ROE की उम्मीद है

- श्रीराम फाइनेंस की एसेट क्वालिटी मोटे तौर पर स्थिर है.

  • चोलामंडलम फाइनेंस

टारगेट प्राइस- 1,350 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 19.8%

  • टाटा मोटर्स

- टारगेट प्राइस- 800 रुपये

- रिटर्न पोटेंशियल- 17.30%

- टाटा मोटर्स की जैगुआर लैंड रोवर के पास मजबूत प्रोडक्ट साइकिल है, चिप की दिक्कतों के कम होने से ऑपरेटिंग और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी बेहतर हो रहा है.

- ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25 तक Ebitda FY23 का 2.1 गुना हो जाएगा, जबकि EPS नई ऊंचाई पर पहुंचेगा.

- टाटा मोटर्स तेजी से बढ़ते SUV सेगमेंट से अपनी 65% बिक्री करती है. जेफरीज टाटा को बेहतर स्थिति में पाती है, हालांकि पैसेंजर व्हीकल सेल में मंदी का अनुमान है.

  • कोल इंडिया

टारगेट प्राइस- 385 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 15.70%

  • L&T

टारगेट प्राइस- 3,400 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 10.30%

  • थर्मेक्स

टारगेट प्राइस- 3,800 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 43.90%

  • NTPC

टारगेट प्राइस- 300 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 19.50%

  • JSW एनर्जी

टारगेट प्राइस- 520 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 27.80%

  • गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स

टारगेट प्राइस- 1,200 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 19.30%

  • होनासा कंज्यूमर

टारगेट प्राइस- 520 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 51.20%

  • जोमैटो

टारगेट प्राइस- 165 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 42.50%

  • सन फार्मा

टारगेट प्राइस- 1,310 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 8.40%

  • मैक्स हेल्थकेयर

टारगेट प्राइस- 685 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 12.90%

  • पीरामल फार्मा

टारगेट प्राइस- 135 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 11.30%

  • कजारिया सेरामिक्स

टारगेट प्राइस- 1,565 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 24.20%

  • अंबर इंटरप्राइजेज

टारगेट प्राइस- 3,990 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 21.90%

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज

टारगेट प्राइस- 5,200 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 27.80%

  • भारती एयरटेल

टारगेट प्राइस- 1,085 रुपये

रिटर्न पोटेंशियल- 11.90%

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT