US फेडरल रिजर्व ने लगातार 5वीं बार दरों में बदलाव नहीं किया है. पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में बनी रहेंगी. इसके साथ ही अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर कायम रहेंगी.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है, ये कहना है US फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल का. US फेड रिजर्व ने महंगाई के दबाव में लगातार 5वीं बार दरों में बदलाव नहीं किया है. यानी पॉलिसी रेट्स 5.25% से 5.5% की रेंज में बनी रहेंगी.
अमेरिका में ब्याज दरें 22 साल के उच्चतम स्तर पर हैं. इंडस्ट्री चाहती है कि दरें कम हो और ताकी बिजनेस करना आसान हो, मगर FOMC को महंगाई दर के घटने की रफ्तार को देखते हुए इसके जल्दी 2% तक आने की उम्मीद कम है.
अच्छी बात ये है कि अमेरिका में अर्थिक गतिविधियां अच्छी रफ्तार में बढ़ रही हैं. US में कुछ महंगाई घटी है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में बेरोजगारी भी हल्की बढ़ी है. हालांकि इकोनॉमी पर ज्यादा असर डाले बगैर महंगाई धीरे-धीरे घट रही है.
इस साल दरों में 0.75% कटौती के संकेत
US फेडरल रिजर्व के चेयमरैन जेरोम पॉवेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल दरों में तीन-चौथाई परसेंट कटौती के संकेत दिए हैं.
जेरोम पॉवेल ने कहा कि "महंगाई काफी घटी है, लेकिन अब भी ये 2% के लक्ष्य से काफी ज्यादा है. फेड महंगाई को 2% तक लाने के लिए प्रतिबद्ध है और वो इस लक्ष्य से पीछे नहीं हटेगा. फेड महंगाई घटाने के साथ बेरोजगारी भी घटाना चाहता है." उन्होंने ये तो नहीं कहा कि कब से दरें घटेंगी, मगर ये जरूर कहा कि इस साल सही वक्त से दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है.