केंद्र सरकार की ओर से घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये कम करने के बाद अब कमर्शियल गैस सिलिंडर पर भी बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत 150 रुपये से ज्यादा कम कर दी है.
दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 150 रुपये से ज्यादा दाम कम हुए हैं. नई कीमतें आज, 1 सितंंबर से लागू हो गई हैं.
दिल्ली में अब इसकी कीमत 1680 रुपये से घटा कर 1522.50 रुपये कर दी गई है. यानी यहां कमर्शियल गैस सिलिंडर पर 157.50 रुपये की राहत मिली है.
कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 166.5 रुपये कम हुई है. अगस्त के महीने में ये 1802.50 रुपये में बिक रहा था, अब कीमत 1636 रुपये प्रति गैस सिलेंडर हो गई है.
मुंबई में अब इसकी कीमत 1640.50 रुपये से घटा कर 1482 रुपये कर दी गई है. यानी यहां कमर्शियल गैस सिलिंडर पर 158.50 रुपये की राहत मिली है.
चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 157.5 रुपये कम कर दी गई है. आज से ये 1695 रुपये में एवलेबल है. अगस्त में कीमत 1852.50 रुपये थी.
IOCL की वेबसाइट के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार दूसरे महीने दाम कम हुए हैं. पिछले महीने इसके दाम 100 रुपये कम किए गए थे.
दो महीने की बात करें तो इस दौरान सिलिंडर के दाम में 250 रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है. फेस्टिव सीजन में इस कटौती का सीधा फायदा होटल-रेस्टोरेंट मालिकों को होगा.