हाल ही में एक सर्वे में सामने आया है कि दिल्ली-NCR में 75% परिवारों में कम से कम एक सदस्य प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से गले में दिक्कत, खांसी से परेशान है. ये सर्वे ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म लोकल सर्कल्स (Local Circles) ने किया है.
इसमें सामने आया कि सर्वे किए गए 58% परिवार में बढ़ते प्रदूषण के स्तर की वजह से सिर दर्द के मामले सामने आ रहे हैं. जबकि 50% परिवारों में कोई सदस्य सांस लेने में दिक्कत या अस्थमा से जूझ रहा है.
सर्वे में दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में रहने वाले 21,000 से ज्यादा लोग शामिल हैं. इसमें से 63% पुरुष और 37% महिलाएं थीं.
इस सर्वे में कहा गया 1500 तक PM2.5 दर्ज किया गया. ऐसे में लोकल सर्कल्स ने ये पता लगाने के लिए नया सर्वे किया कि दिल्ली NCR में रहने वाले लोग वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर से निपटने के लिए क्या कर रहे हैं.
ये पूछे जाने पर कि वो प्रदूषण से बचने के लिए क्या एक्शन ले रहे हैं. 27% परिवारों ने कहा कि वो प्रदूषण के स्तर को घटाने के लिए एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि 23% ने बताया कि वो खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ भी कदम नहीं उठाए. बाकी ने कहा कि वो इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाने-पीने की चीजों को ज्यादा मात्रा में ले रहे हैं.
सर्वे में ये भी दिखा कि ऐसे परिवार जिनमें कम से कम एक व्यक्ति प्रदूषण से जुड़ी किसी बीमारी से पीड़ित है, वो 19 नवंबर तक बढ़कर 75% पर पहुंच गए. 1 नवंबर को इसकी संख्या 69% थी.
इस बीच सर्वे के मुताबिक एयर प्यूरिफायर के इस्तेमाल में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 19 अक्टूबर को 18% परिवार इसका इस्तेमाल कर रहे थे. 1 महीने बाद ये आंकड़ा 27% पर पहुंच गया है.